तिमाही रिपोर्टिंग प्रणाली – भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाएं / अनुषंगी कंपनियां / संयुक्त उपक्रम / सहयोगी संस्थाएं - आरबीआई - Reserve Bank of India
79170021
30 जून 2016
को प्रकाशित
तिमाही रिपोर्टिंग प्रणाली – भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाएं / अनुषंगी कंपनियां / संयुक्त उपक्रम / सहयोगी संस्थाएं
आरबीआई/2015-16/435 30 जून, 2016 मुख्य कार्यपालक महोदया/महोदय, तिमाही रिपोर्टिंग प्रणाली – भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाएं / अनुषंगी कंपनियां / संयुक्त उपक्रम / सहयोगी संस्थाएं कृपया आप तिमाही रिपोर्टिंग प्रणाली – भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं / अनुषंगी कंपनियों / संयुक्त उपक्रमों / सहयोगी संस्थाओं पर दिनांक 24 मार्च, 2008 का हमारा परिपत्र डीबीएस.सीओ.पीपी.बीसी 11/11.01.005/2007-08 देखें जिसके अनुसार यह अपेक्षित है कि आप बैंक के विदेशी परिचालनों के लाभ एवं परिसंपत्ति-विस्तार की तिमाही विवरणी प्रस्तुत करें। 2. समीक्षा के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि उक्त विवरणी की प्रस्तुति 30 जून, 2016 से बंद की जाए। भवदीया (पार्वती वी सुंदरम) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?