वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्संरचना तथा प्रतिभूति हित प्रवर्तन अधिनियम(SRFAESI Act) की धारा 3(4) के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक के पास
भारिबैं/2006-2007/346
गैबैंपवि.(नी.प्रभा.) सी.सी. 5 /SCRC/10.30.000/2006-2007
25 अप्रैल 2007
सभी पंजीकृत प्रतिभूतिकरण कंपनियाँ/पुनर्संरचना कंपनियाँ
वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्संरचना तथा प्रतिभूति हित प्रवर्तन अधिनियम(SRFAESI Act) की धारा 3(4) के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक के पास
पंजीकृत प्रतिभूतिकरण कंपनियों/पुनर्संरचना कंपनियों द्वारा तिमाही विवरण का प्रस्तुतीकरण
वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्संरचना तथा प्रतिभूति हित प्रवर्तन अधिनियम (SRFAESI Act), 2002 की धारा 12 ए द्वारा उसे प्रदत्त शत्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्वारा अपने पास पंजीकृ त प्रतिभूतिकरण कंपनियों और पुनर्संरचना कंपनियों के लिए तिमाही विवरण संलग्न फार्मेट अर्थात एससीआरसी 1 तथा एससीआरसी 2 में प्रस्तुत करने के लिए विनिर्दिष्ट करता है। ये विवरण संबंधित तिमाही की समाप्ति से 15 दिन के भीतर गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, दूसरी मंजिल, बी - विंग, विश्व व्यापार केंद्र, केंद्र -1, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई-400005 को प्रस्तुत किए जाएं। इस प्रकार का पहला विवरण मार्च 2007 को समाप्त तिमाही के लिए प्रस्तुत किया जाए।
कृपया पावती भेजें।
भवदीय
(पी. कृष्णमूर्ति)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
अर्जित, प्रतिभूतिकृत तथा पुनर्संरचित परिसंपत्तियों का तिमाही विवरण
प्रतिभूतिकरण कंपनी (एससी)/पुनर्संरचना कंपनी (आरसी) का नाम:-----------------------------
(राशि लाख रुपए में ) |
क्र. | ब्योरा | जैसा निम्नलिखित | तिमाही के | निम्नलिखित तारीख |
1 | बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से अर्जित | |||
2 | एससी/आरसी द्वारा अर्जन की लागत | |||
2(क) | उक्त 2 में से बांडों और डिबेंचरों को | |||
2(ख) | उक्त 2 में से नकद अदा की गई क्षतिपूर्ति | |||
3 | उक्त 1 में से प्रतिभूतिकरण के लिए न्यास | |||
4 | जारी प्रतिभूति रसीदों (एसआर)की राशि | |||
5 | उक्त 4 में से बिक्रेता बैंकों/वित्तीय संस्थाओं | |||
6 | उक्त 4 में से विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा | |||
7 | उक्त 4 में से पात्र संस्थागत क्रेताओं (QIB) द्वारा | |||
8 | उक्त 4 में से एससी/आरसी द्वारा अभिदत्त | |||
9 | उक्त 4 में से प्रतिभूति रसीदों की पूर्णत: | |||
10 | उक्त 4 में से प्रतिभूति रसीदों की अंशत: | |||
11 | उक्त (1) में से पुनर्संरचित परिसंपत्तियों का |
तारीख
अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का नाम--------------------------
(हस्ताक्षर एवं मुहर)
अर्जित, प्रतिभूतिकृत तथा पुनर्संरचित परिसंपत्तियों का तिमाही विवरण
बैंक-वार (bank-wise) (कुल)
प्रतिभूतिकरण कंपनी (एससी)/पुनर्संरचना कंपनी (आरसी) का नाम:-----------------------------
(राशि लाख रुपए में ) |
बैंक/वित्तीय संस्था का नाम | बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से अर्जित परिसंपत्तियों का बही मूल्य | अर्जन मूल्य | अर्जित परिसंत्तियों में से विमोचित/ अदा की गई (redemmed) राशि | बकाया(शेष) | |
नकद | बांड/डिबेंचर | ||||
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 |
योग |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: