RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
ODC_S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79027538

हाजिर वायदा संविदाएं

Notification Warning वापस लिया गया w.e.f. 02/05/2022

7 मार्च 2000

आईडीएमसी.संख्या.पीडीआरएस.3346/10.02.01/99-2000

प्रति,

सरकारी प्रतिभूति बाजार में सभी प्राथमिक डीलर और सैटेलाइट डीलर

महोदय

हाजिर वायदा संविदाएं

प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 की धारा 16 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा दिनांक 27 जून 1969 को जारी अधिसूचना सं.एस.ओ.2561 के अनुसार, सरकार द्वारा विशेष रूप से छूट प्राप्त हाजिर वायदा लेनदेन को छोड़कर, प्रतिभूतियों में सभी वायदा संविदाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। भारत सरकार ने अब 1969 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है और इन प्रतिभूतियों के आधार पर सरकारी प्रतिभूतियों, मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों, सोने से संबंधित प्रतिभूतियों और डेरिवेटिव्स में संविदाओं को विनियमित करने के लिए प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम की धारा 16 के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक को शक्तियां प्रत्यायोजित की हैं। इस संबंध में भारत सरकार, भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचनाओं की प्रतियां आपकी जानकारी के लिए संलग्न हैं।

ऊपर उल्लिखित भारतीय रिज़र्व बैंक की अधिसूचना के दूसरे परंतुक के अनुसार, परंतुक (विपरीत तैयार वायदा संविदाओं सहित) में वर्णित हाजिर वायदा संविदाओं को नियमों और शर्तों के अनुसार और प्रतिभागियों के बीच किया जा सकता है जैसा कि यहां निर्दिष्ट किया गया है:

(ए) हाजिर वायदा संविदाएं केवल भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी सभी परिपक्वताओं के ट्रेजरी बिलों और दिनांकित प्रतिभूतियों में की जाती हैं।

(बी) उपर्युक्त (ए) में विनिदष्ट प्रतिभूतियों में हाजिर वायदा संविदाएं बैंकिंग कंपनी, सहकारी बैंक या भारतीय रिज़र्व बैंक मुंबई में सहायक जनरल लेजर खाता और चालू खाता रखने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा केवल आपस में ही की जा सकती हैं। वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय में एसजीएल और चालू खाता रखने वाली गैर-बैंक संस्थाओं की सूची अनुबंध-I में संलग्न हैं।

(सी) ऐसे हाजिर वायदा संविदाओं का निपटान प्रतिभागियों के सहायक सामान्य बहीखातों के माध्यम से केवल मुंबई स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ किया जाएगा, और

(डी) पोर्टफोलियो में प्रतिभूतियों को वास्तव में रखे बिना कोई बिक्री लेनदेन नहीं किया जाना चाहिए।

कृपया प्राप्ति-सूचना दें।

भवदीया

(उषा थोराट)
मुख्य महाप्रबंधक
संलग्न: यथोक्त


अनुलग्नक-I

हाजिर वायदा अनुबंधों में प्रवेश करने के लिए गैर-बैंक संस्थाओं की सूची

1) डिस्काउंट एंड फाइनेंस हाउस ऑफ इंडिया लिमिटेड

2) गिल्ट सिक्योरिटीज ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड

3) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड

4) पीएनबी गिल्ट्स लिमिटेड

5) एसबीआई गिल्ट्स लिमिटेड

6) सिक्योरिटीज ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

7) डीएसपी मेरिल लिंच लिमिटेड

8) सिएट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

9) कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी (अनलिमिटेड)

10) बिड़ला ग्लोबल फाइनेंस कंपनी लिमिटेड

11) होरे गोवेट (इंडिया) सिक्योरिटीज लिमिटेड

12) दिल विकास फाइनेंस लिमिटेड

13) एसआरईआई इंटरनेशनल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड

14) टॉवर कैपिटल एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड

15) टाटा फाइनेंस सिक्योरिटीज लिमिटेड

16) कैनबैंक म्यूचुअल फंड

17) एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

18) भारतीय निर्यात आयात बैंक

19) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

20) जीआईसी म्यूचुअल फंड

21) इंडियन बैंक म्यूचुअल फंड

22) इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

23) इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

24) आईडीबीआई म्यूचुअल फंड

25) आईटीसी थ्रेड नीडल म्यूचुअल फंड

26) भारतीय जीवन बीमा निगम

27) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

28) राष्ट्रीय आवास बैंक

29) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

30) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

31) रिलायंस कैपिटल म्यूचुअल फंड

32) एसबीआई म्यूचुअल फंड

33) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

34) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

35) एलआईसी म्यूचुअल फंड

36) जे.एम. म्यूचुअल फंड

37) बिड़ला म्यूचुअल फंड

38) कोठारी पायनियर म्यूचुअल फंड

39) जार्डिन फ्लेमिंग म्यूचुअल फंड

40) कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड

41) जेपी मॉर्गन सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

42) एबीएन एमरो सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

43) ड्यूश सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

44) इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड

45) बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड

46) सन एफ एंड सी म्यूचुअल फंड

47) प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड

48) हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड

49) स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

50) एसआईसीओएम लिमिटेड

51) डंडी म्यूचुअल फंड

52) टेम्पलटन म्यूचुअल फंड

53) आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज लिमिटेड

54) टाटा ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ए/सी टाटा म्यूचुअल फंड

55) डीएसपी मेरिल लिंच म्यूचुअल फंड

56) जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम

57) इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

58) कॉर्पबैंक सिक्योरिटीज

59) ज्यूरिख इंडिया म्यूचुअल फंड

60) एलायंस कैपिटल म्यूचुअल फंड

61) आईएल एंड एफएस म्यूचुअल फंड

62) बीओबी म्यूचुअल फंड

63) नेशनल सिक्योरिटीज क्लियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड

64) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?