कारपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में तैयार वायदा संविदा - आरबीआई - Reserve Bank of India
कारपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में तैयार वायदा संविदा
वापस लिया गया w.e.f. 02/05/2022
भारिबैं/2010-11/117 16 जुलाई 2010 बाजार के सभी सहभागी महोदय कारपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में तैयार वायदा संविदा 8 जनवरी 2010 के हमारे परिपत्र आंऋप्रवि.डीओडी.सं.5/11.08.38/2009-10 की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है जिसके साथ कारपोरेट ऋण प्रतिभूति (भारतीय रिज़र्व बैंक) दिशानिर्देश, 2010 में रेपो को संलग्न किया गया है, जिसमें यह सूचित किया गया कि कारपोरेट बाण्ड में सभी रेपो व्यापार की रिपोर्टिंग ट्रेड होने के 15 मिनट के अंदर फमिडा रिपोर्टिंग प्लेटफाणर्म के साथ-साथ निपटान एक्सचेंजों के समाशोधन गृहों को कर दी जाए । तथापि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 23 मार्च 2010 को स्पष्ट किया कि बाजार सहभागी कारपोरेट बाण्डो में निपटान हेतु अपने रिपो व्यापार की रिपोर्ट एनएससीसीएल तथा आईसीसीएल जैसे एक्सचेंजों के समाशोधन कारपोरेटों को तब तक करते रहें जब तक कि फमिडा रिपोर्टिंग प्लेटफार्म लांच न हो जाए, इसके तैयार होते ही अधिसूचना दी जाएगी । 2. चूंकि फमिडा ने अब सूचित किया है कि कारपोरेट बांण्डों में रेपो व्यापार को स्वीकार करने के लिए उनका कारपोरेट बाण्ड रिपोर्टिंग प्लेटफाणर्म तैयार है । तद्नुसार 2 अगस्त 2010 से सभी सहभागी कारपोरेट बाण्ड में रेपो व्यापार की रिपोर्ट फमिडा प्लेटफार्म पर व्यापार के 15 मिनट के अंदर करें । 3. 8 जनवरी 2010 के परिपत्र आंऋप्रवि.डीओडी.सं.5/11.08.38/2009-10 की सभी शर्तें अपरिवर्तनीय हैं । भवदीय (के.के. वोहरा) |