अग्रणी बैंक का दायित्व पुनः सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
अग्रणी बैंक का दायित्व पुनः सौंपना
आरबीआई/2023-24/139 विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं16/02.08.001/2023-24 22 मार्च 2024 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संबंधित अग्रणी बैंक महोदया/ महोदय, अग्रणी बैंक का दायित्व पुनः सौंपना समीक्षा के बाद, नीचे विनिर्दिष्ट किए गए कतिपय जिलों में अग्रणी बैंक के दायित्व को पुनः सौंपने का निर्णय लिया गया है:
2. उपरोक्त परिवर्तन दिनांक 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे। 3. देश के अन्य जिलों के अग्रणी बैंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भवदीया, (निशा नम्बियार) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |