RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79211570

विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आर.आर.ए. 2.0) - अंतरिम सिफारिशें- विवरणियों को प्रचलन से हटाना/उनका विलय/ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण

भा.रि.बैंक/2021-22/172
ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं.26

18 फरवरी 2022

सभी प्राधिकृत व्यक्ति

महोदया / महोदय,

विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आर.आर.ए. 2.0) - अंतरिम सिफारिशें- विवरणियों को प्रचलन से हटाना/उनका विलय/ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण

कृपया उपर्युक्त विषय पर जारी 18 फरवरी 2022 की प्रेस विज्ञप्ति देखें।

2. आर.आर.ए. 2.0 की अंतरिम सिफारिशों के कार्यान्वयन के एक भाग के तौर पर, अनुलग्नक 1 में सूचीबद्ध विवरणियों को प्रचलन से हटाने/ उनका विलय करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा, यह भी प्रस्ताव है कि अनुलग्नक 2 में सूचीबद्ध पेपर आधारित/ ई-मेल-आधारित विवरणियों को ऑनलाइन फाइलिंग में परिवर्तित किया जाए।

3. विवरणियों को प्रचलन से हटाने/उनके विलय और ऑनलाइन फाइलिंग की वास्तविक तारीख यथासमय अधिसूचित की जाएगी।

भवदीय,

अजय कुमार मिश्र
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक


अनुबंध-1

उन विवरणियों की सूची जिन्हें बंद किया गया अथवा जिनका विलय किया गया है।

क्रमांक विवरणी का नाम विवरणी का ब्योरा
1 अनिवासी संस्थाओं से प्राप्त की गई अथवा भुनाई गई गारंटी का विवरण निधि आधारित और गैर-निधि आधारित सुविधाओं (जैसे साख पत्र/गारंटी/वचन-पत्र (एलओयू)/ आश्वासन पत्र (एलओसी)) के लिए अनिवासी गारंटी।

अनुबंध-2

उन विवरणियों की सूची जिन्हें ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण हेतु परिवर्तित किया गया है।

क्रमांक विवरणी का नाम विवरणी का ब्योरा
1 एफआईआई साप्ताहिक सभी प्राधिकृत व्यापारी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे भारतीय पूंजी बाजार में एफआईआई/एफपीआई द्वारा निवेश के कारण विदेशी निधियों के अंतर्वाह/बहिर्वाह की रिपोर्ट एक प्रारूप में प्रस्तुत करें जो दो भागों में होनी अपेक्षित है : भाग-ए: अंतर्वाह/ बहिर्वाह -निधियों की स्थिति और भाग बी: अवशिष्ट परिपक्वता प्रतिरूप
2 धन अंतरण सेवा योजना (MTSS) समाप्त तिमाही के दौरान धन अंतरण सेवा योजना (एमटीएसएस) के माध्यम से प्राप्त विप्रेषणों के ब्योरे सहित विवरण, जो संबंधित तिमाही की समाप्ति से 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत किया जाए।
3 मर्चेंटिंग ट्रेड ट्रांजैक्शन (एमटीटी) में हुए डिफॉल्ट संबंधी विवरण मर्चेंटिंग ट्रेड ट्रांजैक्शन (एमटीटी) में हुए डिफॉल्ट संबंधी विवरण।
4 अनिवासी साधारण खातों (एनआरओ) द्वारा किए गए विप्रेषण के ब्योरे एक कैलेंडर वर्ष के दौरान एनआरओ खातों में से किए गए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य तक के विप्रेषण - अनिवासी भारतियों / भारतीय मूल के व्यक्तियों और विदेशी नागरिकों को सुविधाएं - उदारीकरण
5 विदेशी प्रिन्सिपल के अनुसार उप-एजेंटों की सूची एमटीएसएस के भारतीय एजेंटों के विदेशी प्रिन्सिपल के अनुसार उप-एजेंटों की सूची
6 आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई सूची की सत्यता की पुष्टि करने वाला घोषणापत्र आरबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई उप-एजेंटों की सूची की सत्यता की पुष्टि
7 अतिरिक्त स्थानों की सूची एमटीएसएस एजेंटों के अतिरिक्त स्थानों की सूची
8 भारत में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों में उनके नाम पर रखे गए विदेशी मुद्रा खाते/खातों का विवरण जिसमें नगदीकृत यात्री चेकों / करेंसी नोटों के निर्यात से हुई आय का ब्योरा दिया गया हो। भारत में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों में उनके नाम पर रखे गए विदेशी मुद्रा खाते/खातों का विवरण जिसमें नगदीकृत यात्री चेकों / करेंसी नोटों के निर्यात से हुई आय का ब्योरा दिया गया हो।
9 एक वित्तीय वर्ष के दौरान बट्टे खाते में डाली गई विदेशी मुद्रा की राशि का विवरण एक वित्तीय वर्ष के दौरान बट्टे खाते में डाली गई विदेशी मुद्रा की राशि का विवरण
10 फॉर्म आरएमसी-एफ आरएमसी-प्रतिबंधित मुद्रा परिवर्तन
11 एमटीएसएस के तहत भारतीय एजेंटों द्वारा धारित संपार्श्विक का विवरण एमटीएसएस के तहत भारतीय एजेंटों द्वारा धारित संपार्श्विक का विवरण
12 ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सेवा प्रदाताओं (ओपीजीएसपी) संबंधी व्यवस्था का विवरण ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सेवा प्रदाताओं (ओपीजीएसपी) संबंधी व्यवस्था का विवरण
13 कच्चे, कटे हुए और तराशे गए हीरों के आयात के लिए बेजमानती ऋण के संबंध में समय का विस्तार कच्चे, कटे हुए और तराशे गए हीरों के आयात के लिए बेजमानती ऋण के संबंध में समय का विस्तार
14 बिना बैंक गारंटी या अतिरिक्त साख पत्र के कच्चे हीरे के आयात हेतु किए गए अग्रिम प्रेषण, जहां अग्रिम भुगतान की राशि यूएसडी 5,000,000/- के समतुल्य या उससे अधिक है। बिना बैंक गारंटी या अतिरिक्त साख पत्र के कच्चे हीरे के आयात हेतु किए गए अग्रिम प्रेषण, जहां अग्रिम भुगतान की राशि यूएसडी 5,000,000/- के समतुल्य या उससे अधिक है।
15 ईएसओपी रिपोर्टिंग “विदेशी कंपनी द्वारा ईएसओपी योजनाओं के तहत भारतीय कर्मचारियों/ निदेशकों को जारी किए गए शेयरों की उस कंपनी द्वारा की गई पुनर्खरीद के संबंध में 31 मार्च ………(वर्ष) को समाप्त वर्ष की अवधि हेतु विवरण"
(भारतीय कंपनी/कार्यालय/शाखा के पत्रशीर्ष पर उनके एडी बैंक के माध्यम से जमा किया जाना अपेक्षित है)”
16 एफ़एलएम-8 (विदेशी मुद्रा की बिक्री और खरीद) रिपोर्ट किए गए माह के दौरान एफएफएमसी और एडी श्रेणी-II द्वारा विदेशी करेंसी नोटों की खरीद और बिक्री का सारांश - विवरण।
17 संपर्क कार्यालय (एलओ) /शाखा कार्यालय (बीओ) / परियोजना कार्यालय (पीओ) एक माह के दौरान उनके द्वारा खोले और बंद किए गए सभी शाखा कार्यालय (बीओ)/संपर्क कार्यालय (एलओ)/परियोजना कार्यालय (पीओ) की समेकित सूची
18 दीर्घावधि अग्रिम संबंधी रिपोर्टिंग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर और उससे अधिक के दीर्घकालिक अग्रिम की रिपोर्टिंग तथा दीर्घावधि निर्यात अग्रिमों के उपयोग पर प्राधिकृत व्यापारी बैंक द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण ।
19 फॉर्म ईसीबी ऋण करार संबंधी आवेदन और रिपोर्टिंग
20 फॉर्म ईसीबी 2 प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों के माध्यम से वास्तविक बाह्य वाणिज्यिक उधार लेनदेन की रिपोर्टिंग
21 फॉर्म टीसी आयात और उसके भुगतान हेतु प्रदान किए गए अल्पकालिक ऋण का संकलन

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?