विविध प्रयोजनों के लिए विदेशी मुद्रा का प्रेषण - आरबीआई - Reserve Bank of India
विविध प्रयोजनों के लिए विदेशी मुद्रा का प्रेषण
भारतीय रिज़र्व बैंक ए.पी(डीआईआर सिरीज़)परिपत्र सं. 54 नवंबर 25, 2002 सेवा में महोदया /महोदय, विविध प्रयोजनों के लिए विदेशी मुद्रा का प्रेषण प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान मई 16, 2000 के ए.डी(एम.ए.सिरीज़)परिपत्र सं. 11 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसमें सूचित किया गया था कि परिपत्र की परिशिष्ट V में सूचीबद्ध मामलों के संबंध में आगे के अनुदेश जारी होने तक विदेशी मुद्रा नियम पुस्तिका (1993 संस्करण) के प्रावधानों से दिशा निदेश प्राप्त या जाए । 2. मामले की समीक्षा की गई है और प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की परिशिष्ट में उल्लिखित विविध प्रयोजनों के लिए विदेशी मुद्रा प्रषित करने की अनुमति दे सकते हैं । परिशिष्ट में समाहित निदेश से विदेशी मुद्रा नियम पुस्तिका (1993 संस्करण) के अध्याय 8 के भाग आ और ई में समाहित अनुदेश अधिक्रमित हो गए हैं । 3. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषयवस्तु की जानकारी अपने सभी ग्राहकों को दे दें। 4. इस परिपत्र में समाहित निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999(1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अंतर्गत जारी किए गए हैं । भवदीय (ग्रेस कोशी) |