RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79058655

सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों के प्रबंध निदेशक

भारिबैं 2006-07/429
बैंपर्यवि.एआरएस.सं.बीसी . 08 /08.92.001/2006-07

6 जून 2007

गोपनीय

सभ राष्ट्रीयकृत बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों के प्रबंध निदेशक

महोदय/ महोदया,

सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक केद्रीय तथा शाखा लेखा परीक्षकों को वर्ष 2006-07 से देय पारिश्रमिक

कृपया उपर्युक्त विषय पर 17 मार्च 2004 के हमारे परिपत्र बैंपर्यवि.एआरएस.सं.बीसी.7/08.92. 001/2003-04 में निहित अनुदेश देखें। यह निर्णय किया गया है कि सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक लेखा-परीक्षकों को देय पारिश्रमिक को वर्ष 2006-07 से संशोधित किया जाए ।

ए. बैंक के केद्रीय लेखा-परीक्षा के लिए पारिश्रमिक

अब तक की तरह, पारिश्रमिक निश्चित किये जाने के लिए लेखा परीक्षकों के कार्य के जो विशिष्ट क्षेत्र हिसाब में लिये जाने हैं, वे निम्नानुसार बने रहेंगे ।

(क) शाखाओं की विवरणियों की संवीक्षा (क्रूटिनी) तथा उन्हें शामिल करना ।

(ख) एक लेखा यूनिट के रूप में प्रधान/केद्रीय कार्यालय की लेखा परीक्षा ।

उपर्युक्त (क) के संबंध में सांविधिक केंद्रीय लेखा परीक्षकों को देय शुल्क, बैंक की उन सभी शाखाओं के लिए जो लेखा-परीक्षा की संदर्भ तिथि को मौजूद हों, 750/- रुपए नियत की गई है, चाहे वे शाखाएं लेखा परीक्षा के लिए ली गयीं हों अथवा नहीं ।

उपर्युक्त (ख) के संबंध में स्वीकार्य फीस निम्नानुसार हेंगी -

बैंकों की श्रेणी
(कुल आस्तियों के आधार पर)

लेखा परीक्षा
फीस की दर

(रु.)

24,000 करोड़ रुपये तक

5,63,000/-

24,000 करोड़ रुपये से अधिक तथा 30,000 करोड़ रुपये तक

5,87,000/-

30,000 करोड़ रुपये से अधिक तथा 40,000 करोड़ रुपये तक

6,18,000/-

40,000 करोड़ रुपये से अधिक तथा 50,000 करोड़ रुपये तक

6,42,000/-

50,000 करोड़ रुपये से अधिक तथा 70,000 करोड़ रुपये तक

6,72,000/-

70,000 करोड़ रुपये से अधिक तथा 90,000 करोड़ रुपये तक

7,04,000/-

90,000 करोड़ रुपये से अधिक तथा 110,000 करोड़ रुपये तक

7,35,000/-

110,000 करोड़ रुपये से अधिक

7,66,000/-


टिप्पणी - उपर्युक्त ए (क) तथा ए (ख) के लिए प्राप्त कुल पारिश्रमिक को संबंधित बैंक के सभी केद्रीय सांविधिक लेखा परीक्षकों के बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा ।

अब तक की तरह, किसी भी क्षेत्रीय, आंचलिक या प्रभागीय कार्यालयों या अन्य नियंत्रक कार्यालयों के संबंध में, जिस किसी नाम से वे जाने जाते हें, केद्रीय सांविधिक लेखा परीक्षकों को अलग से कोई भी फीस देय नहीं होगी — यदि बैंक उपर्युक्त कार्यालयों के लिए अलग से लेखा परीक्षक नियुक्त करना चाहता है, तो ऐसे लेखा परीक्षक के लिए अदा की जाने वाली जानेवाली फीस सांविधिक लेखा परीक्षकों को देय लेखा परीक्षा फीस में से आनुपातिक आधार पर घटा दी जाए ।

बी. बैंक की शाखा लेखा परीक्षा कार्य के लिए पारिश्रमिक

बैंक शाखा की श्रेणी

(अग्रिमों की मात्रा के आधार पर)

लेखा परीक्षा फीस की दरें

(रु.)

75 लाख रुपये तक

12,500/-

75 लाख रुपय टसे अधिक तथा 150 लाख रुपये तक

15,000/-

150 लाख रुपये से अधिक तथा 300 लाख रुपये तक

22,500/-

3 करोड़ रुपये से अधिक तथा 5 करोड़ रुपये तक

30,000/-

5 करोड़ रुपये से अधिक तथा 10 करोड़ रुपये तक

35,000/-

10 करोड़ रुपये से अधिक तथा 20 करोड़ रुपये तक

50,000/-

20 करोड़ रुपये से अधिक तथा 30 करोड़ रुपये तक

69,000/-

30 करोड़ रुपये से अधिक तथा 50 करोड़ रुपये तक

1,05,000/-

50 करोड़ रुपये से अधिक तथा 75 करोड़ रुपये तक

1,20,000/-

75 करोड़ रुपये से अधिक तथा 125 करोड़ रुपये तक

1,59,000/-

125 करोड़ रुपये से अधिक तथा 175 करोड़ रुपये तक

1,99,000/-

175 करोड़ रुपये से अधिक तथा 300 करोड़ रुपये तक

2,50,000/-

300 करोड़ रुपये से अधिक तथा 500 करोड़ रुपये तक

2,82,000/-

500 करोड़ रुपये से अधिक

3,13,000/-


बैंक के प्रमुख परिचालन कार्यालय (चाहे वह बैंक के प्रधान /केंद्रीय कार्यालय से संबद्ध हो या अलग यूनिट के रूप में कार्य करता हो ) को, वर्तमान के अनुसार ही किसी भी अन्य शाखा के समान माना जाए तथा उसके लेखा-परीक्षा कार्य हेतु स्वीकार्य फीस उपर्युक्त अनुसूची के आधार पर होगी ।

उन शाखाओं के लिए, जहां कोई अग्रिम संविभाग नहीं है , जैसे कि सेवा शाखाएं , विशिष्ट शाखाएं आदि, या जो एनपीए वसूली के रूप में कार्य कर रही हैं, बैंकों को बोर्ड की लेखा परीक्षा समिति के साथ परामर्श करके ऐसी शाखाओं के कारोबार की मात्रा को देखते हुए, अलग- अलग मामले के आधार पर संशोधित फीस, वर्तमान फीस का प्रस्ताव, भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें ।

सी. एल.एफ.ए. आर. के लिए फीस

एल.एफ.ए.आर. के लिए फीस निम्नानुसार है:

एल.एफ.ए. आर. के लिए फीस

दर

प्रधान कार्यालय / नियंत्रक कार्यालय

मूल लेखा परीक्षा फीस का 25%(संवीक्षा तथा शाखा विवरणियों को शामिल करने की फीस को छोड़कर),जैसा कि उक्त पैरा ए (ख ) में उल्लेख किया गया है ।

शाखाएं

उक्त पैरा बी में उल्लेख किए गए अनुसार संबंधित शाखा की लेखा-परीक्षा के लिए देय मूल लेखा-परीक्षा फीस का 10%

 

प्रधान/नियंत्रक कार्यालयों तथा शाखाओं की एल.ए.ए.आर. / कर लेखा-परीक्षा के लिए अलग से यात्रा भत्ता/विराम भत्ता देय नहीं होगा ।

डी. अतिरिक्त प्रमाणीकरण के लिए फीस

यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न परिपत्रांट / दिशा-निर्देशों और भारतीय रिज़र्व बैंक की अपेक्षाओं के अनुसार समय-समय पर शामिल किसी अन्य वैधीकरण/प्रमाणीकरण के अंतर्गत किए जाने वाले निम्नलिखित प्रमाणीकरणों/वैधीकरण के लिए मूल लेखा-परीक्षा फीस की 12% की दर से अतिरिक्त पारिश्रमिक देय होगा :

  1. एक वर्ष में भिन्न भिन्न महीनों में शुक्रवारों को छोड़कर 12 विषम तारीखों पर बैंककारी विनियमन अधिनियम,1949 की धारा 24 के अधीन सांविधिक चलनिधि अनुपात की अपेक्षाओं का सत्यापन ।
  2. इस आशय का प्रमाणपत्र कि बैंक (क) आस्ति वर्गीकरण (ख) आय निर्धारण (ग) प्रावधानीकरण से संबंधित भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है तथा इस आशय का भी प्रमाणपत्र कि बैंक ने निवेश लेनदेनों/कोषालय परिचालनों से संबंधित भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों का पालन किया है ।
  3. बैंक के निवेशों (स्वयं के एवं पी.एम.एस. के अंतर्गत निवेश भी) के समाधान के संबंध में प्रमाणपत्र ।
  4. बैंकों के द्वारा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुपालन से संबंधित प्रमाणपत्र ।
  5. उपयोग में न लाये गये बी.आर. ार्मों की अभिरक्षा के संबंध में प्रमाणपत्र ।
  6. तुलन-पत्र से संबद्ध ‘लेखा-नोटो’ में बैंक द्वारा निर्धारित पूंजी पर्याप्तता अनुपात तथा ‘लेखा-नोटो’ में दर्शाये जाने वाले विभिन्न अन्य अनुपातों का अधिप्रमाणन।
  7. यदि बैंक विश्व बेंक से सहायता (पूंजी पुनर्निर्माण ऋण) लेता है तो ऋण संविभाग की समीक्षा से संबंधित प्रमाणपत्र।
  8. निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम की मदों से संबंधित प्रमाणपत्र।
  9. लेखा-परीक्षा की अवधि के दौरान बैंक द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को प्रस्तुत की गयी सांविधिक चलनिधि अनुपात तथा आरक्षित नकदी निधि अनुपात की विवरणियों का सत्यापन तथा इसकी पुष्टि भारतीय रिज़र्व बैंक को और उस बैंक को करना, जिसकी लेखा-परीक्षा हुई है ।
  10. घोष समिति तथा आंतरिक नियंत्रणों पर कार्यकारी दल की सिारिशों से संबंधित कार्यान्वयन के संबंध में बैंक द्वारा किये गये अनुपालन की स्थिति पर टिप्पणी।
  11. भ्ाारत सरकार के अनुदेशों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण जमा अनुपात पर टिप्पणी।

xii) सांविधिक लेखा परीक्षा की अवधि के दौरान यदि संदेहास्पद धोखाधड़ी की कोई घटना हुई है तो मित्रा समिति की सिारिशों के अनुसार उसकी सूचना देना । अतिरिक्त प्रमाणीकरणों के लिए अब तक कोई शुल्क देय नहीं है ।

ई. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अपेक्षित अतिरिक्त प्रमाणीकरणों की फीस

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड तथा अन्य विनियामकों द्वारा निर्धारित किए गए अतिरिक्त प्रमाणीकरणों/सत्यापनों के लिए शुल्क के संबंध में बैंक, बोर्ड की लेखा-परीक्षा समिति/ बोर्ड के परामर्श से निर्धारण कर सकते हैं —

एफ. समेकित वित्तीय विवरणों की लेखा परीक्षा की फीस

इस प्रयोजन के लिए बैंक, तुलन पत्र में जिस सहयोगी/ सहायक संस्था के लेखे समेकित किए जाने हैं , उनके लिए प्रति सहयोगी/ सहायक संस्था अधिकतम 18,750/- रुपए मात्र अदा कर सकते हैं — यदि सहयोगी/सहायक संस्था कार्यरत नहीं है या निक्रिय है तो बैंक कम फीस देने के लिए स्वतंत्र हैं ।

 

जी. तिमाही / माही सीमित समीक्षा के लिए फीस

वर्तमान में सांविधिक केंद्रीय लेखा परीक्षकों को तिमाही /माही सीमित समीक्षा के लिए मूल लेखा परीक्षा फीस के 20 % की दर से फीस अदा करना जारी रखा जा सकता है । इसे 2004-05 से संशोधित कर लेखा परीक्षा फीस का 20 % कर दिया जाए । यह स्पष्ट किया जाता है कि 2006-07 से देय संशोधित मूल लेखा परीक्षा फीस 30 जून 2007 को समाप्त तिमाही से सीमित समीक्षा के लिए फीस की गणना के लिए लागू होगी, न कि 30 जून / 30 सितंबर / 31 दिसंबर 2006 को समाप्त तिमाहियों के लिए की गई समीक्षा के लिए ।

समीक्षा प्रक्रिया में सहायता करने वाले समवर्ती लेखा परीक्षकों को 5 जून 2003 के हमारे परिपत्र बैंपर्यवि.एआरएस.बीसी.17/08.91.001/2002-03 में सूचित उचित टोकन फीस अदा करना जारी रहेगा —

एच. यात्रा एवं विराम भत्ता तथा दैनिक वाहन प्रभारी की प्रतिपूर्ति

क) लेखा-परीक्षा फर्म के साझीदारों/मालिकों को देय आवास प्रभारों, का भुगतान उस बैंक के अधिकारियों के लिए भारतीय बैंक संघ (आइबीए) द्वारा अनुमोदित दरों से संबद्ध करके बिलों की प्रस्तुति के अधीन निम्नलिखित प्रकार किया जा सकता है :

लेखा-परीक्षा अधिकारी की श्रेणी

बैंक अधिकारियों का स्केल और पदनाम (आइबीए के अनुसार)

लेखा-परीक्षा फर्म (केंद्रीय एवं शाखा लेखा-परीक्षा फर्म) के साझीदार/स्वामी

VII - महाप्रबंधक

योग्यता प्राप्त सहायक

III - वरिष्ठ प्रबंधक

गैर योग्यता प्राप्त सहायक

I - अधिकारी


जहां कहीं भी बैंकों के आगन्तुक गृह या आगन्तुक अधिकारी फ्लैट हों, उनका उपयोग लेखा परीक्षकों की जरूरतों के लिए किया जा सकता है ।

समान रूप से 25% की वृद्धि के बाद वर्तमान आवास प्रभार निम्नलिखित प्रकार होंगे :

 

बड़े ‘ए’ श्रेणी के शहर

(रुपए)

क्षेत्र I

(रुपए)

अन्य स्थान

(रुपए)

लेखा-परीक्षा फर्म के स्वामी/साझीदार

500/-

400/-

325/-

योग्यता प्राप्त सहायक

450/-

350/-

313/-

गैर-योग्यता प्राप्त सहायक

350/-

313/-

275/-


उपर्युक्त आवास प्रभार बिल प्रस्तुत किए जाने की शर्त पर हैं । जहां कोई बिल प्रस्तुत नहीं दिए गए हों तो वहां पर अब तक की भांति आवास तथा अन्य प्रासंगिक प्रभारों के लिए उपर्युक्त दरों के 60% की दर से आवास प्रभार अदा किए जाएं ।

ख) साझीदारों/स्वामियों के संबंध यात्रा भत्ता रेल द्वारा वातानुकूलित/प्रथम श्रेणी या इकोनॉमी श्रेणी में वायुयान से अथवा जहां मार्ग वायु/रेल मार्ग से संबद्ध नहीं हो तो आने-जाने के वास्तविक व्यय पर विचार किया जाए । लेखा-परीक्षा सहायकों को रेल द्वारा प्रथम श्रेणी/2 टियर वातानुकूलित श्रेणी से यात्रा की अनुमति दी जाए या जहां मार्ग रेल मार्ग से जुड़े न हों, वहां आने-जाने के वास्तविक खर्च की प्रतिपूर्ति की जाए । जब कभी आवश्यक हो, एक विशेष मामले के रूप में लेखा-परीक्षा सहायकों के संबंध में इकॉनॉमी श्रेणी से वायुयान के किराये पर विचार किया जा सकता है ।

ग) लेखा परीक्षकों की उपर्युक्त तीन श्रेणियों के लिए दैनिक वाहन प्रभारों में अब तक निर्धारित की गई निम्नलिखित शर्तों के अधीन वर्तमान से 25% वृद्धि की जा सकती है :

  1. अपने मुख्यालय के बाहर बैंक की लेखा-परीक्षा करने के लिए कार्यरत लेखा परीक्षकों द्वारा किए गए वास्तविक वाहन व्यय फर्म के स्वामियों/साझीदारों के लिए अधिकतम 188/- रुपए प्रतिदिन, योग्यता प्राप्त सहायकों और गैर योग्यता प्राप्त सहायकों के लिए क्रमश: 94/-रुपए और 75/-रुपए अधिकतम प्रतिदिन की स्वयं घोषणा के आधार पर प्रतिपूर्ति की जा सकती है ।
  2. स्थानीय लेखा-परीक्षा के मामले में यदि लेखा-परीक्षक के कार्यालय तथा बैंक के कार्यालय/शाखा के बीच की दूरी 8 कि.मी. से अधिक होगी तो स्वयं घोषणा के आधार पर फर्म के मालिकों/भागीदारों के लिए अधिकतम 188/-रुपए प्रतिदिन, क्वालिफाइड तथा अनक्वालिपफाइड सहायकों के लिए क्रमश: 94/-रुपए तथा 75/-रुपए की दर से वास्तविक स्थानीय वाहन प्रभारों की प्रतिपूर्ति की जाएगी ।
  3. तथापि, ऐसे व्ययों की प्रतिपूर्ति संबंधित लेखा-परीक्षकों को देय लेखा-परीक्षा फीस के 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए । पूर्वगामी से यह स्पष्ट हो जाएगा कि केद्रीय सांविधिक लेखा-परीक्षकों तथा शाखा लेखा-परीक्षकों में शाखा लेखा-परीक्षा फीस अदा करने के संबंध में तथा यात्रा, विराम भत्ता एवं दैनिक वाहन प्रभारों की प्रतिपूर्ति के संबंध में कोई भा भेदभाव नहीं किया जाएगा ।

2. यात्रा, विराम भत्ता तथा दैनिक वाहन प्रभारों की प्रतिपूर्ति के संबंध में निम्नलिखित प्रेक्षणों का ध्यान रखा जाए :

  1. इस संबंध में बैंकों को बिलों के सत्यापन के लिए आवश्यक ब्योरे मांगने चाहिए तथा केद्रीय सांविधिक लेखा परीक्षकों एवं शाखा लेखा-परीक्षक भी वास्तविक व्यय के सत्यापन हेतु ऐसे ब्योरे प्रस्तुत करेंगे ।
  2. यदि सांविधिक लेखा-परीक्षकों के मुख्यालय बैंक के प्रधान/केद्रीय कार्यालय से भिन्न स्थान पर हों, किन्तु जहां बैंक का प्रधान/केद्रीय कार्यालय हो, उसी स्थान पर उनका कार्यालय हो तो, यात्रा भत्ता/विराम भत्ता, यदि कोई हो, तो वह केद्रीय लेखा-परीक्षा के लिए नाममात्र होना चाहिए । तथापि, लेखा-परीक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फर्म के भागीदारों को आवश्यकता पड़ने पर बैंक के प्रधान/केद्रीय कार्यालय का दौरा करने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए ।
  3. जहां बैंक की शाखाएं/कार्यालय हैं यदि उसी स्थान पर सांविधिक लेखा-परीक्षकों या शाखा लेखा-परीक्षकों के कार्यालय हैं, तो उन्हें यात्रा भत्ते/विराम भत्ते की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी । तथापि, पैराग्राफ एच (ग) में सुझाए अनुसार स्थानीय वाहन भत्ते की प्रतिपूर्ति की जाएगी ।
  4. यात्रा भत्ता/विराम भत्ता न्यूनतम होना चाहिए ।
  5. यदि लेखा-परीक्षाकों तथा बैंक के बीच उनके बिलों के निपटान को लेकर कोई विवाद उत्पन्न होता है, तो ऐसे मामले में बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/प्रबंध निदेशक का निर्णय अंतिम होगा । अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निदेशक/प्रबंध निदेशक को स्वयं इस बात से संतुष्ट होना चाहिए कि विशिष्ट लेखा-परीक्षक द्वारा वस्तुत:ध व्यय किया गया है तथा दावों को भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर निपटाया है ।

  1. कृपया प्राप्ति-सूचना दें ।

भ्ावदीय,

(पी. एस. शर्मा)
महा प्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?