वर्ष 2006-07 से सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक केंद्रीय लेखा-परीक्षकों तथा शाखा लेखा-परीक्षकों को देय पारिश्रमिक - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2006-07 से सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक केंद्रीय लेखा-परीक्षकों तथा शाखा लेखा-परीक्षकों को देय पारिश्रमिक
आरबीआई/2007-08/217
संदर्भ.बैंपर्यवि.एआरएस.सं.बीसी. 07/08.92.001/2007-08
20 दिसंबर 2007
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक तथा
प्रबंध निदेशक भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक
महोदय/महोदया
वर्ष 2006-07 से सरकारी क्षेत्र के बैंकों के सांविधिक केंद्रीय लेखा-परीक्षकों तथा शाखा लेखा-परीक्षकों को देय पारिश्रमिक
कृपया वर्ष 2006-07 के लिए सरकारी क्षेत्रों के बैंकों सांविधिक केंद्रीय लेखा-परीक्षकों तथा शाखा लेखा-परीक्षकों को देय पारिश्रमिक के संबंध में 6 जून 2007 का हमारा परिपत्र बैंपर्यवि.एआरएस. सं.बीसी.08/80.92.100/2006-07 देखें ।
2. उपर्युक्त परिपत्र के पैरा ‘एच’ के अनुसार लेखा-परीक्षा फर्मों के साझीदारों/स्वामियों/ योग्यता प्राप्त एवं गैर योग्यता प्राप्त सहायकों को ठहरने के प्रभारों की प्रतिपूर्ति को बैंक अधिकारियों के लिए भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा अनुमोदित दरों के साथ संबद्ध किया गया है — परंतु हमें यह पता चला है कि आईबीए ने दरों के अनुमोदन करने की पृथा बंद कर दी है और अपने सदस्य बैंकों को सूचित किया है कि मुख्यालय से बाहर ड्यूटी के समय अपने अधिकारियों के ठहरने की सुविधा के लिए वे प्रतिष्ठित होटलों के साथ बैंक स्तर पर व्यवस्था करें —
3. उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है कि सांविधिक लेखा परीक्षा को देय ठहरने (Lodging) के प्रभारों की प्रतिपूर्ति के प्रयोजनार्थ बैंक, मुख्यालय से बाहर ड्यूटी पर अपने अधिकारियों को देय ठहरने के प्रभारों के लिए नियत श्रेणीवार सीमाओं को अपना सकते हैं — इस प्रकार बैंक अपने सांविधिक लेखा-परीक्षकों को ठहरने के प्रभारों की निम्नलिखित प्रकार प्रतिपूर्ति कर सकते हैं :
लेखा परीक्षक अधिकारियों की श्रेणी |
बैंक अधिकारियों के वेतनमान ओर पदनाम |
लेखा परीक्षा फर्मों के साझीदार/स्वामी (केंद्रीय एवं शाखा लेखा परीक्षा फर्म) |
VII - महाप्रबंधक |
योग्यता प्राप्त सहायक |
III वरिष्ठ प्रबंधक |
गैर योग्यता प्राप्त सहायक |
I अधिकारी |
जहां कहीं भी बैंकों के अतिथि गृह (गेस्ट हाउस) या आगन्तुक अधिकारी फ्लैट हों वहां लेखा परीक्षकों की आवश्यकता पूर्ति हेतु उनका उपयोग किया जा सकता है ।
4. कृपया पावती भेजें ।
भवदीय
(पी. एस. शर्मा)
महाप्रबंधक