मांग/सूचना मुद्रा बाजार के लेन देनों की रिपोर्टिंग - आरबीआई - Reserve Bank of India
मांग/सूचना मुद्रा बाजार के लेन देनों की रिपोर्टिंग
भारिबैं/2004-05/295 संदर्भ सं. मौनीवि. बीसी 260/07.01.279/2004-05 10 दिसंबर 2004 19 अग्रहायण 1926 (शक) प्रति महोदय, मांग/सूचना मुद्रा बाजार के लेन देनों की रिपोर्टिंग दिनांक 3 जुलाई 2004 के मास्टर परिपत्र सं. मौनीवि. बीसी. 253/07.01.279/2004-05 के पैराग्राप 5 में दर्शाये गये अनुसार, पात्र सहभागिययों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने मांग/सूचना मुद्रा बाजार संबंधी दैनिक आधार पर लेनदेनों की रिपोर्ट पैक्स द्वारा मौद्रिक नीति विभाग को प्रेषित करें । साथ ही तयशुदा लेन देन प्रणाली (एन डी एस ) के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से अपने सभी मांग/सूचना मुद्रा बाजार के लेनदेनों की रिपोर्ट एनडीएस प्लेटपार्म पर करें । 2. मांग/सूचना मुद्रा बाजार के लेनदेनों की एन डी एस पर रिपोर्टिंग के स्थिरीकरण और साथ ही रिपोर्टिंग के भार को कम करने के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 11 दिसंबर 2004 से मांग/सूचना /मीयादी मुद्रा के लेनदेनों की मौद्रिक नीति विभाग में पैक्स द्वारा रिपोर्टिंग के कार्य को बंद कर दिया जाए । तथापि, गैर एन डी एस सदस्यों के बीच के लेनदेनों की रिपोर्ट मौद्रिक नीति विभाग में किया जाना जारी रहेगा । 3. यदि परिस्थितिवश आवश्यक हो तो, रिज़र्व बैंक पात्र सहभागियों से मुद्रा बाजार के लेनदेनों के संबंध में पैक्स द्वारा सूचना मांग सकता है। 4. वफ्पया प्राप्ति-सूचना दें । भवदीय (दीपक मोहन्ती) प्रभारी परामर्शदाता |