RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79047169

वाणिज्यिक पत्रों के निर्गम की एनडीएस प्लेटफार्म पर रिपोर्टिंग

 

भारिबैं/2004-05/422
संदर्भ सं. मौनीवि.बीसी. 261 /07.01.279/2004-05

13 अप्रैल 2005
23 चैत्र 1927(शक)

सभी अनुसूचित बैंक

महोदय

वाणिज्यिक पत्रों के निर्गम की एनडीएस प्लेटफार्म पर रिपोर्टिंग

तयशुदा लेनदेन प्रणाली (एनडीएस) प्लेटफार्म पर वाणिज्यिक पत्रों के निर्गम के संबंध में, वर्ष 2004-05 के लिए वार्षिक नीति वक्तव्य की दिनांक 26 अक्तूबर 2004 को घोषित की गई मध्यावधि समीक्षा के पैरा 100 देखें (पैराग्राफ की प्रति संलग्न) ।

2. बाजार के सहभागियों के साथ विचार-विमर्श करके, जारीकर्ता और अदाकर्ता एजेंटों (आइपीए) द्वारा वाणिज्यिक पत्र जारी करने की एनडीएस प्लेटफार्म पर रिपोर्टिंग के लिए पीडीओ-एनडीएस वर्सन 3.0 सॉफटवेयर के रूप में एक मॉडयूल तैयार करके 2 अप्रैल 2005 को जारी किया गया है । तदनुसार यह निर्णल लिया गया है कि दिनांक 16 अप्रैल 2005 से सभी अनुसूचित बैंक, जो एनडीएस के सदस्य हैं और वाणिज्यिक पत्र जारी करने के लिए आइपीए के रूप में काम कर रहे हैं, निर्गम पूर्ण होने की तिथि से दो दिन के भीतर वाणिज्यिक पत्र निर्गम करने की एनडीएस प्लेटफार्म पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।

3. तथापि, सभी वाणिज्यिक बैंक वाणिज्यिक पत्रों के निर्गम संबंधी ब्योरे की रिपोर्ट प्रभारी परामर्शदाता, मौद्रिक नीति विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई को अनुसूची घ्घ् के अनुसार, जैसा कि दिनांक 1 जुलाई 2004 के मास्टर परिपत्र सं. मौनीवि. 251/07.01.279/2004-05 द्वारा सूचित किया गया है, प्रेषित करना तब तक जारी रखें जब तक एनडीएस रिपोर्टिंग भारतीय रिज़र्व बैंक की संतुष्टि के अनुसार स्थिरता नहीं प्राप्त कर लेती । मौद्रिक नीति विभाग को वाणिज्यिक पत्र के ब्योरों की रिपोर्ट एनडीएस प्लेटफार्म पर भेजना बंद करने के लिए अलग से बाद में सूचित किया जाएगा ।

भवदीय

(दीपक मोहन्ती)

प्रभारी परामर्शदाता


(ख) वाणिज्यिक पत्र

100. वाणिज्यिक पत्र बाजार को और अधिक विकसित करने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक ने वेबसाइट पर एक स्टैटस पेपर प्रस्तुत किया था जिस पर बाजार के सहभागियों से और मुद्रा, विदेशी मुद्रा और सरकारी प्रतिभूति बाजारों संबंधी तकनीकी सलाहकार समिति में चर्चा की गई । सुझावों और बाजार की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित उपाय प्रस्तावित हैं :

  • वाणिज्यिक पत्र के माध्यम से अल्पावधि संसाधन जुटाने के लिए निर्गमकर्ताओं और गुणवत्तावाले अल्पावधि पत्रों में निवेश के लिए निवेशकों को विकल्प मुहैया कराने के लिए तुरंत प्रभाव से वाणिज्यिक पत्र की न्यूनतम परिपक्वता अवधि को 15 दिनों से घटा कर 7 दिन कर दिया गया है ।
  • वाणिज्यिक पत्रों के निर्गम को पारदर्शिता और बैंच-मार्किंग प्रदान करने के लिए जारीकर्ता और अदाकर्ता एजेंट दिन की समाप्ति तक तयशुदा लेनदेन प्रणाली (एनडीएस) प्लेटफार्म पर वाणिज्यिक पत्र के निर्गम की सूचना देंगे । सूचना देने की शुरूआत की तारीख बाजार के सहभागियों के परामर्श से तय की जाएगी ।

टी + 1 आधार पर निपटान की ओर अग्रसर होने की दृष्टि से बाजार के सहभागियों को शामिल करते हुए एक दल का गठन किया जाएगा जो वाणिज्यिक पत्रों के निर्गम की प्रोसेसिंग, निपटान और प्रलेखीकरण के संबंध में युक्तिकरण और मानकीकरण के सुझाव देगा ।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?