एसजीएसवाई का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के रूप में पुनर्गठन – आजीविका – ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना - आरबीआई - Reserve Bank of India
एसजीएसवाई का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के रूप में पुनर्गठन – आजीविका – ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना
भारिबैं/2013-14/373 19 नवंबर 2013 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक एसजीएसवाई का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) कृपया आप स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के रूप में पुनर्गठन पर 27 जून 2013 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. जीएसएसडी.केका.सं. 81/09.01.03/2012-13 देखें। 2. जैसाकि उपर्युक्त परिपत्र के पैरा 7 में कहा गया था, वर्ष 2013-14 के दौरान एसएचजी क्रेडिट के लिए एनआरएलएम के अंतर्गत ब्याज सबवेंशन योजना को परिचालन में लाने के संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देश अनुबंध में दिए गए हैं। बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे योजना के परिचालन में उक्त अनुदेशों का पालन करें। 3. नाबार्ड इस मामले में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों को अलग से दिशानिर्देश जारी करेगा। भवदीय (आर. के. मूलचंदानी) |