बैंक कम्प्यूटरीकरण की नयी विवरणी - प्रौद्योगिकी आध्यतन (टेक्नोलोजी अपग्रडेशन) की विवरणी के साथ द्विवार्षिक (बाईएनुअल) रिपोर्ट का विलय - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक कम्प्यूटरीकरण की नयी विवरणी - प्रौद्योगिकी आध्यतन (टेक्नोलोजी अपग्रडेशन) की विवरणी के साथ द्विवार्षिक (बाईएनुअल) रिपोर्ट का विलय
परिपत्र क्र. 325/RBI/2004
सु.प्रौ.वी. परिपत्र क्र. 12/2004
डी.आई.टी.(के.का). एच- 2049 से 2073 /03.24.05/2004-05
31 दिसंबर 2004
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
27 पलब्लक सेक्टर बैंक
प्रिय महोदय,
बैंक कम्प्यूटरीकरण की नयी विवरणी - प्रौद्योगिकी आध्यतन (टेक्नोलोजी अपग्रडेशन) की विवरणी के साथ द्विवार्षिक (बाईएनुअल) रिपोर्ट का विलय
वफ्पया दिनांक 10 सितम्बर 1999 का हमारे परिपत्र सं डी.आई.टी (जी.एच)676/03.24.05/99-2000 का संदर्भ लें जिसमें आपसे प्रौद्योगिकी आध्यतन पर त्रैमासिक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया गया था। उसके साथ ही आप हमारे दिनांक 8 फरवरी 1990 का परिपत्र संख्या एम.एस.डी.3463/25.03(व)89-90 का भी अवलोकन करें जिसमें बैंक कम्यूटरीकरण पर द्विवार्षिक (बाईएनुअल) रिपोर्ट भेजने को कहा गया था ।
2. अब इन दोनो रिपोर्टों को मिलाकर एक नया संशोधित एवं सरल स्वरूप दिया गया है (प्रतिलिपि संगलग्न)। आगे से बैंक कम्यूटरीकरण सम्बन्धी सूचना इसी नए विवरणी (रिपोर्ट) में भेजी जाय। यह द्विवार्षिक विवरणी मार्च एवं सितम्बर के लिए 15 अप्रैल एवं 15 अक्तूबर तक हमें भेज दी जाय।
3. इस नई विवरणी का प्रोफार्मा "एम एस एक्सेल" में हमारे वेबसाईट (www.rbi.org.in) में टेम्पलेट के रूप में उपलब्ध है । आपसे अनुरोध है कि अगला रिर्टन 15 अप्रैल 2005 को नए फारमेट में ई-मेल द्वारा hyrcomp@rbi.org.in पर भेजें एवं उसकी प्रतिलिपि ई-मेल से ही cgmincditco@rbi.org.in को भेजें।
वफ्पया पत्र पावती की सूचना हमें दें।
भवदीय
हस्ताक्षरित
(एस. गणेश कुमार)
महाप्रबंधक
अनु: 6 यथोक्त