सीमांत स्थायी सुविधा तथा चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रेपो विंडो – परिचालन समय में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
सीमांत स्थायी सुविधा तथा चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रेपो विंडो – परिचालन समय में परिवर्तन
आरबीआई/ 2012-2013/127 11 जुलाई 2012 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) तथा प्राथमिक व्यापारी महोदय, सीमांत स्थायी सुविधा तथा चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत वर्तमान में, सभी कार्यदिवस पर (शनिवार को छोड़कर) मुंबई में चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रेपो नीलामी पूर्वाह्न 9 .30 बजे तथा 10.30 बजे के बीच तथा एलएएफ एवं एमएसएफ के तहत रिवर्स रेपो की नीलामी अपराह्न 4.30 बजे से 5.00 बजे के बीच की जाती है । इसके अतिरिक्त, एलएएफ (दूसरा एलएएफ रेपो) के तहत अतिरिक्त रेपो नीलामी, रिपोर्टिंग के लिए नियत शुक्रवार के दिन सायं 4.30 बजे से 5.00 बजे के बीच की जाती है । 2. सायंकालीन समय को बढ़ाने हेतु विभिन्न बाजार प्रतिभागियों से प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 16 जुलाई 2012 से सभी कार्यदिवस पर (शनिवार को छोड़कर) मुंबई में एलएएफ तथा एमएसएफ प्रक्रिया के तहत रिवर्स रेपो की नीलामी अपराह्न 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच किया जाए । इस प्रक्रिया के तहत दूसरा एलएएफ रेपो नीलामी भी रिपोर्टिंग के लिए नियत शुक्रवार को अपराह्न 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच हीं की जाएगी । एलएएफ के तहत रेपो की नीलामी मुंबई में सभी कार्यदिवस पर (शनिवार को छोड़कर) पूर्वाह्न 9.30 बजे एवं 10.30 बजे के बीच जारी रहेगी । 3. वर्तमान एलएएफ तथा एमएसएफ योजना के अन्य सभी नियम व शर्तें यथावत रहेगी । 4. कृपया पावती भेजें । भवदीय (जी महालिंगम) |