सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) तथा प्राथमिक व्यापारी
महोदय,
सीमांत स्थायी सुविधा तथा चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रेपो विंडो – परिचालन समय में परिवर्तन
वर्तमान में, सभी कार्यदिवस पर (शनिवार को छोड़कर) मुंबई में चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रेपो नीलामी पूर्वाह्न 9 .30 बजे तथा 10.30 बजे के बीच तथा एलएएफ एवं एमएसएफ के तहत रिवर्स रेपो की नीलामी अपराह्न 4.30 बजे से 5.00 बजे के बीच की जाती है । इसके अतिरिक्त, एलएएफ (दूसरा एलएएफ रेपो) के तहत अतिरिक्त रेपो नीलामी, रिपोर्टिंग के लिए नियत शुक्रवार के दिन सायं 4.30 बजे से 5.00 बजे के बीच की जाती है ।
2. सायंकालीन समय को बढ़ाने हेतु विभिन्न बाजार प्रतिभागियों से प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 16 जुलाई 2012 से सभी कार्यदिवस पर (शनिवार को छोड़कर) मुंबई में एलएएफ तथा एमएसएफ प्रक्रिया के तहत रिवर्स रेपो की नीलामी अपराह्न 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच किया जाए । इस प्रक्रिया के तहत दूसरा एलएएफ रेपो नीलामी भी रिपोर्टिंग के लिए नियत शुक्रवार को अपराह्न 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच हीं की जाएगी । एलएएफ के तहत रेपो की नीलामी मुंबई में सभी कार्यदिवस पर (शनिवार को छोड़कर) पूर्वाह्न 9.30 बजे एवं 10.30 बजे के बीच जारी रहेगी ।
3. वर्तमान एलएएफ तथा एमएसएफ योजना के अन्य सभी नियम व शर्तें यथावत रहेगी ।
4. कृपया पावती भेजें ।
भवदीय
(जी महालिंगम) मुख्य महाप्रबंधक
RbiTtsCommonUtility
प्ले हो रहा है
सुनें
LOADING...
0:062:49
संबंधित एसेट
आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक
RbiSocialMediaUtility
इस पेज को शेयर करें:
आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!
RbiWasItHelpfulUtility
क्या यह पेज उपयोगी था?धन्यवाद!
अधिक जानकारी देना चाहेंगे?
प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!