समीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर - आरबीआई - Reserve Bank of India
समीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर
आरबीआइ/2007-08/289 22 अप्रैल 2008 मुख्य कार्यपालक मटदय समीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर कृपया आप 10 जून 2005 का हमारा परिपत्र बैंपविवि. सं. बीपी. बीसी. 96/21.03.038/2004-05 देखें, जिसके द्वारा बैंक के बोर्ड और प्रबंधन समिति को प्रस्तुत की जाने वाली समीक्षाओं का कैलेंडर सूचित किया गया था। 2. बैंकों की ओर से की जाने वाली समीक्षाओं के कैलेंडर के कारण बैंकों के बोर्डों पर आने वाले बोझ को कम करने की दृष्टि से तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि समीक्षाओं का उक्त कैलेंडर विद्यमान मुद्दों पर केंद्रित है, उक्त कैलेंडर की मदों को संशोधित किया गया है। बोर्ड, प्रबंधन समिति और लेखा-परीक्षा समिति को प्रस्तुत की जाने वाली समीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर अनुबंध I से III में विस्तार से दिया गया है। इस बात पर बल दिया जाता है कि उक्त कैलेंडर में समीक्षा की जरूरी न्यूनतम अपेक्षाओं की रूपरेखा दी गयी है और बैंकों के बार्डोंको यह विवेकाधिकार है कि वे अपनी आवश्यकताओं के अनुकूल अतिरिक्त समीक्षाओं का निर्धारण करें। 3. कृपया संशोधित अनुसूची 1 जून 2008 से लागू करें। यदि किसी विशेष कारण से, कैलेंडर के अनुसार ज्ञापन जिस महीने में नियत है उस महीने में बोर्ड के समक्ष रखना संभव नहीं है तो बोर्ड के समक्ष एक नोट प्रस्तुत किया जाना चाहिए जिसमें विलंब के कारणों सहित यह उल्लेख होना चाहिए कि संबंधित समीक्षा बोर्ड के समक्ष कब प्रस्तुत की जाएगी। 4. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय (प्रशांत सरन) |