संशोधित सहायक सामान्य बही (एसजीएल) खाता दिशानिर्देश एवं ग्राहकों के सहायक सामान्य बही (सीएसजीएल) खाता दिशानिर्देश - आरबीआई - Reserve Bank of India
79205663
05 अक्तूबर 2021
को प्रकाशित
संशोधित सहायक सामान्य बही (एसजीएल) खाता दिशानिर्देश एवं ग्राहकों के सहायक सामान्य बही (सीएसजीएल) खाता दिशानिर्देश
आरबीआई/2021-22/107 05 अक्तूबर 2021 सभी एसजीएल/सीएसजीएल धारक महोदया/महोदय, संशोधित सहायक सामान्य बही (एसजीएल) खाता दिशानिर्देश एवं ग्राहकों के सहायक सामान्य बही (सीएसजीएल) खाता दिशानिर्देश सरकारी प्रतिभूति अधिनियम 2006 के खंड 4 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक ने 22 सितंबर 2021 को सहायक सामान्य बही (एसजीएल) खाता और ग्राहकों के सहायक सामान्य बही (सीएसजीएल) खाता को खोलने और रखने के लिए संशोधित पात्रता मापदंड और परिचालन दिशानिर्देश को जारी और राजपत्रित किया है। 29 अक्तूबर 2018 के द्वारा जारी पूर्व दिशानिर्देश के अधिक्रमण में इन दिशानिर्देशों को जारी किया गया है। भवदीय, (राजेन्द्र कुमार) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?