भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42(1) – दैनिक न्यूनतम आरक्षित नकदी बनाए रखने की अपेक्षाओं में परिवर्तन
आरबीआई/2013-14/288 20 सितंबर 2013 सभी अनुसूचित राज्य सहकारी बैंक/ महोदय, भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42(1) – दैनिक न्यूनतम कृपया आप उपर्युक्त विषय पर दिनांक 24 जुलाई 2013 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. केका. आरआरबी. सं.16 /03.05.33/2013-14 देखें। 2. दिनांक 20 सितंबर 2013 की प्रेस प्रकाशनी 2013-14/604 में घोषित किए गए अनुसार यह निर्णय लिया गया है कि बनाए रखा जानेवाला न्यूनतम दैनिक सीआरआर अपेक्षा के 99 प्रतिशत से घटाकर 95 प्रतिशत कर दिया जाए जो 21 सितंबर 2013 को शुरू होने वाले पखवाड़े से प्रभावी होगा। भवदीय (ए. उदगाता) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: