स्वर्ण आभूषणों और गहनों पर अग्रिम - आरबीआई - Reserve Bank of India
स्वर्ण आभूषणों और गहनों पर अग्रिम
भारिबैं./2005-06/307
ग्राआऋवि.केका.सं.आरआरबी.बी.सी.64/03.05.34/2005-06
फरवरी 27, 2006
अध्यक्ष
सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
महोदय,
स्वर्ण आभूषणों और गहनों पर अग्रिम
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपनी उधार नीति के भाग के रूप में स्वर्ण आभूषणों और गहनों की जमानत पर विभिन्न प्रयोजनों के लिए अग्रिम प्रदान करते होंगे ।
2.जैसा कि आप जानते हैं, स्वर्ण आभूषणों का प्रमाणांकन कैरटेज, बारीकी और शुद्धता के संबंध में गहनों में प्रयुक्त सोने की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है । इसलिए ऐसे प्रमाणांकित गहनों की जमानत पर अग्रिम प्रदान करना क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए सुरक्षित और सरल होगा । प्रमाणांकित गहनों को तरजीह देने से प्रमाणंकन की प्रथा को बढ़ावा मिलेगा जा दीर्घावधि में ग्राहक, ऋणदाताओं तथा उद्योग के हित में होगा ।
3. अत:,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आभूषणों पर आग्रिम प्रदान करने पर विचार करते समय प्रमाणांकित आभूषणों के लाभों को ध्यान में रखकर उन पर मार्जिन तथा ब्याज दरें निर्धारित करें । तथापि यह सुनिश्चित किया जाए कि ये अग्रिम सट्टे के प्रयोजनों के लिए प्रदान नहीं किए जाते हैं ।
भवदीय
(जी. श्रीनिवासन)
मुख्य महा प्रबंधक