ऋण सूचना व्यवसाय आरंभ करने के लिए 'पंजीकरण प्रमाणपत्र' की मंजूरी – हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
आरबीआई / 2010-11/ 304 8 दिसंबर 2010 अध्यक्ष महोदय / महोदया ऋण सूचना व्यवसाय आरंभ करने के लिए कृपया 23 मार्च 2010 और 19 अप्रैल 2010 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केंका. आरआरबी. बीसी.सं.62/ 03.05.33/2009-10 एवं ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी. बीसी.सं.70/ 03.05.33/ 2009-10 देखें, जिनके द्वारा क्रमशः एक्सपीरियन क्रेडिट इनफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया लि. तथा ईक्वीफैक्स क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्रा.लि. को 'पंजीकरण प्रमाण' पत्र जारी किए जाने की सूचना दी गई है। 2. हम आगे सूचित करते हैंकि 25 नवंबर 2010 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ऋण सूचना का व्यवसाय आरंभ करने के लिए 'पंजीकरण प्रमाणपत्र' जारी किया है। उक्त कंपनी का पता निम्नलिखित है : हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्रा.लि. कृपया हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को पावती भेजें । भवदीय ( बी.पी.विजयेन्द्र ) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: