निवेशक शिक्षण और सुरक्षा निधि समिति की बैठक – कंपनी मामले मंत्रालय – बैठक का कार्यवृत्त - आरबीआई - Reserve Bank of India
79101537
20 जनवरी 2011
को प्रकाशित
निवेशक शिक्षण और सुरक्षा निधि समिति की बैठक – कंपनी मामले मंत्रालय – बैठक का कार्यवृत्त
भारिबैं / 2010-11 / 378 20 जनवरी 2011 अध्यक्ष महोदय, निवेशक शिक्षण और सुरक्षा निधि समिति की हम सूचित करते हैं कि भारत सरकार, कंपनी मामले मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित "निवेशक शिक्षण और सुरक्षा निधि समिति'' की एक बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ यह निर्णय लिया गया है कि बैंकों को अर्धशहरी / ग्रामीण शाखाओं में अपने ग्राहकों के साथ आवधिक बैठकों में "निवेश्क जागरूकता" को कार्यसूची की एक मद के रूप में शामिल करना चाहिए ताकि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक लोगों को शामिल किया जा सके। 2. आपको सूचित किया जाता है कि आप इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें। भवदीय ( आर. के. मूलचंदानी ) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?