क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक - संघीय उधार देने में सहभागिता
भारिबैं / 2006-07 / 440
ग्राआऋवि.केका.सं.आरआरबी.बीसी. 104 / 03.05.34/2006-07
19 जून 2007
अध्यक्ष
सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
महोदय,
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक - संघीय उधार देने में सहभागिता
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उधार देने के लिए अधिक कारोबारी अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्णय किया गया है कि उन्हें अपने प्रायोजक बैंकों तथा अन्य सरकारी क्षेत्र के बैंकों और विकासात्मक वित्तीय संस्थाओं के साथ वर्तमान ऋण-सीमा के भीतर संघीय उधार देने में सहभागी होने के लिए अनुमति दी जाए बशर्ते वित्तपोषित की जानेवाली परियोजना संबंधित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्यक्षेत्र में हो तथा परियोजना का मार्गदर्शन और मूल्यांकन उनके प्रायोजक बैंक द्वारा प्रदान किया गया हो।
2. कृपया प्राप्ति - सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें।
भवदीय
(सी.एस.मूर्ति)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: