बचत बैंक खाते पर दैनंदिन उत्पाद आधार पर ब्याज का भुगतान - आरबीआई - Reserve Bank of India
बचत बैंक खाते पर दैनंदिन उत्पाद आधार पर ब्याज का भुगतान
आरबीआई/2009-10/169 24 सितंबर 2009 अध्यक्ष प्रिय महोदय बचत बैंक खाते पर दैनंदिन उत्पाद आधार पर ब्याज का भुगतान कृपया 27 दिसंबर 1985 के निदेश डीबीओडी.सं.डीआईआर.बीसी.151/सी.347-85 देखें जिसके अनुसार बचत जमाराशियों के मामले में ब्याज की गणना प्रत्येक कैलेंडर माह की 10 तारीख से अंतिम दिन तक की अवधि के दौरान जमा खाते में न्यूनतम शेष राशि पर की जाएगी । भवदीय (आर.सी.षडंगी ) |