भारत में अध्ययन करनेवाले विदेशी छात्र – बैंक खाते खोलने के लिए केवाइसी क्रियाविधि
आरबीआई/2013-14/ 272 18 सितंबर 2013 अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय / महोदया, भारत में अध्ययन करनेवाले विदेशी छात्र – हमें यह प्रत्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं कि भारत में आनेवाले विदेशी छात्रों को बैंक खाते खोलने में अपने ग्राहक को जानिए (केवाइसी) मानदंडों का पालन करने में स्थानीय पते का कोई प्रमाण उपलब्ध न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 2. उक्त मुद्दे की जांच की गई और यह निर्णय लिया गया है कि तत्काल पते का प्रमाण उपलब्ध कराने में असमर्थ विदेशी छात्रों को बैंक खाता खोलने के लिए बैंक से संपर्क करते समय उनके खाते खोलने के लिए निम्नलिखित क्रियाविधि निहित की जाए।
3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राज्य / केंद्रीय सहकारी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे भारत में अध्ययन करनेवाले विदेशी छात्रों के बैंक खाते खोलने में सुविधा के लिए उपर्युक्त दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। 4. प्रधान अधिकारी द्वारा इस परिपत्र की प्राप्ति सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दी जानी चाहिए। भवदीय ( ए. उदगाता ) |