केवाईसी मानदंडों को सरल बनाना - जनजागृति लाना
भारिबैं/2013-14/220 09 सितंबर 2014 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) / राज्य/केंद्रीय सहकारी बैंक (एसटीसीबी/सीसीबी) महोदया/महोदय, केवाईसी मानदंडों को सरल बनाना - जनजागृति लाना हाल के समय में बैंक खाते खोलने में भारतीय रिज़र्व बैंक आम आदमी की सहायता करने के लिए केवाईसी मानदंडों को सरल बनाने के उपाय कर रहा है। तथापि, यह देखा गया है कि ऐसे उपायों के बावजूद आम जनता को बैंक खाता खोलने में अभी भी समस्या हो रही है, क्योंकि इन उपायों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है और आम व्यक्ति एक बैंक खाता खोलने की मूलभूत बातों के बारे में जागरूक नहीं है। 2. इन मुद्दों का उपाय करने, जनसामान्य में जागरूकता फैलाने तथा केवाईसी सरलीकरण के इन उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक पोस्टर एवं बुक-लेट के साथ एक प्रेस प्रकाशनी जारी की है। अपने ग्राहक को जानिए (केवाइसी) मानदंडों से संबंधित कुछ आम प्रश्नों के साथ ये हमारी वेबसाइट /hi/web/rbi/-/press-releases/rbi-s-recent-simplified-kyc-measures-for-public-awareness-31935 पर उपलब्ध है। 3. इस संबंध में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राज्य/केंद्रीय सहकारी बैंक को भी सूचित किया जाता है कि वे अपनी समस्त शाखाओं में उक्त पोस्टर एवं बुक-लेट परिचालित कर जनजागृति फैलाएं तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। शाखाओं को सूचित किया जाए कि वे ग्राहकों/आम जनता को बुकलेट उपलब्ध कराएं और पोस्टर अपने परिसरों में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। इस संबंध में की जानेवाली प्रगति की रिज़र्व बैंक द्वारा यथा समय समीक्षा की जाएगी। 4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राज्य/केंद्रीय सहकारी बैंक इन अनुदेशों का सुनिश्चित रूप से कड़ाई से पालन करें। भवदीय, (ए.उदगाता) |