RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79284554

रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर

रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर

औनिऋवि.सं. 18 / 04.02.01 / 2002-03

दिनांक 30 अप्रैल 2003

सभी वाणिज्यिक बैंकों के
अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक

प्रिय महोदय,

रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर

कृपया हमारे विभाग का दिनांक 23 सितंबर 2002 का परिपत्र औनिऋवि.सं. 7 / 04.02.01 / 2002-03 देखें जिसमें रुपया निर्यात ऋण पर अधिकतम ब्याजदरों में 26 सितंबर 2001 से 30 अप्रैल 2003 की अवधि में, प्रत्येक मामले में 1 प्रतिशत बिन्दु की कमी किए जाने की सूचना दी गई थी।

2. 26 सितंबर 2001 से रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदरों की वैधता अब 31 अक्तूबर 2003 तक लागू रहेगी। इस संबंध में आप हमारे बैंक के मौद्रिक नीति विभाग का दिनांक 30 अप्रैल 2003 का परिपत्र सं.एम पी डी बीसी 236/07.01.279/2003-04 देखें। लागू होने वाली ब्याजदरों का विवरण इस परिपत्र के साथ संलग्न दिनांक 30 अप्रैल 2003 के निदेश डीबीओडी सं. बीसी. 103 /13.07.01/ 2003 के अनुबंध में दिया गया है।

3. कृपया प्राप्ति-सूचना भेजें।

भवदीया,

(श्रीमती आर.के.माखीजा)
महाप्रबंधक

अनुलग्नक : यथोपरि

भारतीय रिजर्व बैंक
केन्द्रीय कार्यालय
बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग
केन्द्र 1, विश्व व्यापार केन्द्र
कफ परेड, कोलाबा
मुम्बई - 400 005

निदेश डीबीओडी सं. बीसी. 103 / 13.07.01 / 2002

30 अप्रैल 2003

अग्रिमों पर ब्याजदर

बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 21 और 35 ए द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक, इस बात से संतुष्ट होने के बाद कि जनहित में ऐसा करना आवश्यक एवं समीचीन है, यह निदेश देता है कि दिनांक 1 मई 2003 से रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर इस निदेश के साथ संलग्न अनुबंध में दिए गए विवरण के अनुसार होगी।

(वाय. एस. पी. थोरात)
कार्यपालक निदेशक

संलग्नक : यथोपरि

अनुबंध

अनुसूचित वाणिज्य बैंकों द्वारा दिए गए रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज की दरें

प्रतिशत प्रतिवष

र्

निर्यात ऋण की श्रेणियाँ

ब्याज की दरें @

 

30 अप्रैल 2003 तक लागू वर्तमान दरें

1 मई 2003 से 31 अक्तूबर 2003 तक लागू

  1. पोतलदानपूर्व ऋण

क) (i) 180 दिन तक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

(ii) 180 दिन से अधिक और
270 दिन तक

मूल उधार दर + 0.5 प्रतिशत बिन्दु से अनधिक

मुक्त *

ख) निर्यात ऋण गारंटी निगम की
गारंटी में शामिल, सरकार से प्राप्य
प्रोत्साहन (इंसेंटिव) पर - 90 दिन तक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

2. प्ाोतलदानोत्तर ऋण

क) पारवहन अवधि के लिए मांग बिलों
पर (फेडाई द्वारा यथानिर्दिष्ट)

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

ख) मीयादी बिल (निर्यात बिलों की मीयाद, फेडाई द्वारा निर्दिष्ट पारवहन अवधि और जहाँ लागू हो वहाँ छूट की अवधि सहित कुल अवधि के लिए)

   

(i) 90 दिन तक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

(ii) पोतलदान की तारीख से 90 दिन से
अधिक और 6 माह तक

मूल उधार दर + 0.5 प्रतिशत बिन्दु से अनधिक

मुक्त *

ग) निर्यात ऋण गारंटी निगम की गारंटी
में शामिल, सरकार से प्राप्य प्रोत्साहन
(इंसेंटिव) पर - 90 दिन तक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

घ) आहरित न की गई शेष राशि पर
(90 दिन तक)

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

ङ) पोतलदान की तारीख से एक वर्ष के
अंदर भुगतान योग्य प्रतिधारण धन पर
(केवल आपूर्त्ति भाग पर)
(90 दिन तक)

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक

3. आस्थगित ऋण

180 दिन से अधिक अवधि के लिए
आस्थगित ऋण


मुक्त *


मुक्त *

4. अन्यथा निर्दिष्ट न किया गया निर्यात ऋण

   

(क) पोतलदानपूर्व ऋण

मुक्त *

मुक्त *

(ख) पोतलदानोत्तर ऋण

मुक्त *

मुक्त *

@ नोट : चूंँकि ये उच्चतम दरे हैं , अत: बैंक उच्चतम दर से कम कोई भी दर निर्धारित कर सकते हैं ।
* मुक्त: मूल उधार दर और स्प्रेड संबंधी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैंक
लिए जाने वाले ब्याज की दर निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं ।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?