रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर
औनिऋवि.सं. 18 / 04.02.01 / 2002-03
दिनांक 30 अप्रैल 2003
सभी वाणिज्यिक बैंकों के
अध्यक्ष / मुख्य कार्यपालक
प्रिय महोदय,
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर
कृपया हमारे विभाग का दिनांक 23 सितंबर 2002 का परिपत्र औनिऋवि.सं. 7 / 04.02.01 / 2002-03 देखें जिसमें रुपया निर्यात ऋण पर अधिकतम ब्याजदरों में 26 सितंबर 2001 से 30 अप्रैल 2003 की अवधि में, प्रत्येक मामले में 1 प्रतिशत बिन्दु की कमी किए जाने की सूचना दी गई थी।
2. 26 सितंबर 2001 से रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदरों की वैधता अब 31 अक्तूबर 2003 तक लागू रहेगी। इस संबंध में आप हमारे बैंक के मौद्रिक नीति विभाग का दिनांक 30 अप्रैल 2003 का परिपत्र सं.एम पी डी बीसी 236/07.01.279/2003-04 देखें। लागू होने वाली ब्याजदरों का विवरण इस परिपत्र के साथ संलग्न दिनांक 30 अप्रैल 2003 के निदेश डीबीओडी सं. बीसी. 103 /13.07.01/ 2003 के अनुबंध में दिया गया है।
3. कृपया प्राप्ति-सूचना भेजें।
भवदीया,
(श्रीमती आर.के.माखीजा)
महाप्रबंधक
अनुलग्नक : यथोपरि
भारतीय रिजर्व बैंक
केन्द्रीय कार्यालय
बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग
केन्द्र 1, विश्व व्यापार केन्द्र
कफ परेड, कोलाबा
मुम्बई - 400 005
निदेश डीबीओडी सं. बीसी. 103 / 13.07.01 / 2002
30 अप्रैल 2003
अग्रिमों पर ब्याजदर
बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 21 और 35 ए द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक, इस बात से संतुष्ट होने के बाद कि जनहित में ऐसा करना आवश्यक एवं समीचीन है, यह निदेश देता है कि दिनांक 1 मई 2003 से रुपया निर्यात ऋण पर ब्याजदर इस निदेश के साथ संलग्न अनुबंध में दिए गए विवरण के अनुसार होगी।
(वाय. एस. पी. थोरात)
कार्यपालक निदेशक
संलग्नक : यथोपरि
अनुबंध
अनुसूचित वाणिज्य बैंकों द्वारा दिए गए रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज की दरें
प्रतिशत प्रतिवष
र्निर्यात ऋण की श्रेणियाँ |
ब्याज की दरें @ |
|
30 अप्रैल 2003 तक लागू वर्तमान दरें |
1 मई 2003 से 31 अक्तूबर 2003 तक लागू |
|
क) (i) 180 दिन तक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
(ii) 180 दिन से अधिक और |
मूल उधार दर + 0.5 प्रतिशत बिन्दु से अनधिक |
मुक्त * |
ख) निर्यात ऋण गारंटी निगम की |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
2. प्ाोतलदानोत्तर ऋण क) पारवहन अवधि के लिए मांग बिलों |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
ख) मीयादी बिल (निर्यात बिलों की मीयाद, फेडाई द्वारा निर्दिष्ट पारवहन अवधि और जहाँ लागू हो वहाँ छूट की अवधि सहित कुल अवधि के लिए) |
||
(i) 90 दिन तक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
(ii) पोतलदान की तारीख से 90 दिन से |
मूल उधार दर + 0.5 प्रतिशत बिन्दु से अनधिक |
मुक्त * |
ग) निर्यात ऋण गारंटी निगम की गारंटी |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
घ) आहरित न की गई शेष राशि पर |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
ङ) पोतलदान की तारीख से एक वर्ष के |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
मूल उधार दर से 2.5 प्रतिशत बिन्दु कम से अनधिक |
3. आस्थगित ऋण 180 दिन से अधिक अवधि के लिए |
|
|
4. अन्यथा निर्दिष्ट न किया गया निर्यात ऋण |
||
(क) पोतलदानपूर्व ऋण |
मुक्त * |
मुक्त * |
(ख) पोतलदानोत्तर ऋण |
मुक्त * |
मुक्त * |
@ नोट : चूंँकि ये उच्चतम दरे हैं , अत: बैंक उच्चतम दर से कम कोई भी दर निर्धारित कर सकते हैं ।
* मुक्त: मूल उधार दर और स्प्रेड संबंधी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैंक
लिए जाने वाले ब्याज की दर निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं ।