रुपया नर्यात ऋण ब्याज दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया नर्यात ऋण ब्याज दरें
भारबैं/2004-05/443
बैंपवव. डीआईआर (ईएक्सपी) सं. 83/04.02.01/2004-05
29 अप्रैल 2005
9 वैशाख 1927 (शक)
सभी वाणज्य बैंकों के अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक
महोदय,
रुपया नर्यात ऋण ब्याज दरें
वफ्पया उपर्युक्त वषय पर 24 अप्रैल 2004 का हमारा परपत्र औनऋव. सं. 10/ 04.02.01/2003-04 देखें ।
2. उपर्युक्त परपत्र में दर्शायी गयी रुपया नर्यात ऋण पर ब्याज दरों की वैधता अब 31 अक्तूबर 2005 तक प्रचलत रहेगी । इस संबंध में आप 29 अप्रैल 2005 का भारबैं. परपत्र सं. एमपीडी/बीसी. 264/07.01.279/2004-05 भी देखें । लागू ब्याज दरें 29 अप्रैल 2005 के नदेश बैंपवव. सं. बीसी. 84/13.07.01/2004-05 के अनुबंध में शामल की गई हैं जो इस परपत्र के साथ संलग्न है ।
3. वफ्पया प्राप्त-सूचना दें ।
भवदीय
(पी. वजय भास्कर)
मुख्य महाप्रबंधक
संलग्नक : यथोक्त
नदेश बैंपवव. सं. बीसी. 84/13.07.01/2004-05
29 अप्रैल 2005
9 वैशाख 1927 (शक)
अग्रमों पर ब्याज दरें
बैंककारी वनयमन अधनयम, 1949 की धारा 21 और 35क द्वारा प्रदत्त शक्तयों का प्रयोग करते हुए भारतीय रज़र्व बैंक, इस बात से संतुष्ट होने के बाद क जनहत में ऐसा करना आवश्यक और समीचीन है, इसके द्वारा यह नदेश देता है क 1 मई 2005 से रुपया नर्यात ऋण पर ब्याज दरें इस नदेश के साथ संलग्न अनुबंध में दये गये ववरण के अनुसार होंगी ।
(उषा थोरात)
कार्यपालक नदेशक
संलग्नक : यथोपर
अनुसूचत वाणज्य बैंकों द्वारा दए गए रुपया नर्यात ऋण पर ब्याज की दरें
प्रतशत प्रतवर्ष
नर्यात ऋण की श्रेणयां |
ब्याज की दरें@ |
1 मई 2005 से 31 अक्तूबर 2005 तक लागू |
|
1. पोतलदानपूर्व ऋण (क) (व) 180 दन तक |
मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड से 2.5 प्रतशत बन्दु कम से अनधक |
(वव) 180 दन से अधक और 270 दन तक |
मुक्त * |
(ख) नर्यात ऋण गारंटी नगम की गारंटी में शामल, सरकार से प्राप्य प्रोत्साहन (इंसेंटव) पर - 90 दन तक |
मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड से 2.5 प्रतशत बन्दु कम से अनधक |
2. पोतलदानोत्तर ऋण |
मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड से 2.5 प्रतशत बन्दु कम से अनधक |
(ख) मीयादी बल (नर्यात बलों की मीयाद, फेडाई द्वारा नर्दष्ट परवहन अवध और जहां लागू हो वहां छूट की अवध सहत कुल अवध के लए) |
|
(व) 90 दन तक |
मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड से 2.5 प्रतशत बन्दु कम से अनधक |
(वव) पोतलदान की तारीख से 90 दन से अधक और 6 माह तक |
मुक्त * |
(ग) नर्यात ऋण गारंटी नगम की गारंटी में शामल, सरकार से प्राप्य प्रोत्साहन (इंसेंटव) पर - 90 दन तक |
मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड से 2.5 प्रतशत बन्दु कम से अनधक |
(घ) आहरत न की गई शेष राश पर (90 दन तक)
|
मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड से 2.5 प्रतशत बन्दु कम से अनधक |
(ड.) पोतलदान की तारीख से एक वर्ष के अंदर भुगतान योग्य प्रतधारण धन पर (केवल आपूर्त भाग पर) (90 दन तक) |
मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड से 2.5 प्रतशत बन्दु कम से अनधक |
3. आस्थगत ऋण |
मुक्त * |
4. अन्यथा नर्दष्ट न कया गया नर्यात ऋण |
|
(क) पोतलदानपूर्व ऋण |
मुक्त * |
(ख) पोतलदानोत्तर ऋण |
मुक्त * |
@ नोट : चूंक ये उच्चतम दरें हैं, अत: बैंक उच्चतम दर से कम कोई भी दर नर्धारत कर सकते हैं ।
* मुक्त : मूल उधार दर के न्यूनतम मानदंड और स्प्रेड संबंधी दशानर्देशों को ध्यान में रखते हुए बैंक
लए जाने वाले ब्याज की दर नर्धारत करने के लए स्वतंत्र हैं ।