रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें
आरबीआइ/2009-10/110 31 जुलाई 2009 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरें कृपया उपर्युक्त विषय पर 25 मार्च 2009 का हमारा परिपत्र बैंपविवि.डीआइआर. (ईएक्सपी) सं. 117/ 04.02.01/ 2008-09 देखें, जो निर्यातकों की विनिर्दिष्ट श्रेणियों को दिये गये रुपया निर्यात ऋण के संबंध में सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को 1 अप्रैल 2009 से 30 सितंबर 2009 तक ब्याज दर सहायता दिये जाने से संबंधित है । भवदीय (पी. विजय भास्कर) संलग्नक : यथोक्त बैंपविवि. डीआइआर (ईएक्सपी). बीसी. सं. 25/04.02.001/2009-10 31 जुलाई 2009 अग्रिमों पर ब्याज दरें बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 21 तथा 35क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा इस बात से संतुष्ट होते हुए कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक तथा उपयुक्त है, भारतीय रिज़र्व बैंक 25 मार्च 2009 के अपने निदेश बैंपविवि. डीआइआर (ईएक्सपी) बीसी. सं. 116/ 04.02.01/ 2008-09 के अनुक्रम में एतद्वारा यह निदेश देता है कि निर्यात ऋण पर ब्याज सहायता उन्हीं क्षेत्रों के लिए और उन्हीं शर्तों पर छह महीने की और अवधि के लिए अर्थात् 1 अक्तूबर 2009 से 31 मार्च 2010 तक जारी रहेगी । (आनंद सिन्हा) |