रुपया निर्यात ऋण ब्याज दर सहायता - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण ब्याज दर सहायता
वापस लिया गया w.e.f. 13/05/2022
आरबीआइ/2008-09/274 7 नवंबर 2008 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय रुपया निर्यात ऋण ब्याज दर सहायता कृपया 1 अप्रैल 2007 से 30 सितंबर 2008 तक निर्यातकों की निर्दिष्ट श्रेणियों को रुपया निर्यात ऋण ब्याज दर सहायता के संबंध में सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को जारी किए गए 13 जुलाई, 6 अक्तूबर, 30 नवंबर 2007, 25 अप्रैल तथा 1 अगस्त 2008 के हमारे परिपत्र बैंपविवि. डीआइआर. ईएक्सपी) सं. क्रमश: 22, 34बी, 54, 73 तथा 28/04.02.01/2007-08 /2008-09 देखें । 2. बैंक तथा निर्यातकों के संगठनों ने अन्य बातों के साथ-साथ परिवर्तनीय बेंचमार्क मूल उधार दर (बीपीएलआर) के परिप्रेक्ष्य में 2 प्रतिशत अथवा 4 प्रतिशत आर्थिक सहायता की पात्रता के संबंध में स्पष्टीकरण मांगे हैं क्योंकि परिवर्तनीय बीपीएलआर के परिणामस्वरूप अलग-अलग बैंक, निर्यातकों को अलग-अलग ब्याज दर लगाते हैं। इस मामले की सरकार के साथ विचार-विमर्श कर जांच की गई है और इस संबंध में स्पष्टीकरण अनुबंध में दिए गए हैं। बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक को प्रस्तुत किए गए सहायता संबंधी अपने दावों का सत्यापन करें और आवश्यकता हो तो उन्हें पुन: तैयार करें और पुष्टि करें कि दावे इस परिपत्र में दिए गए दिशानिर्देश तथा स्पष्टीकरणों के अनुरूप हैं। यदि पूर्व में प्रस्तुत दावों में कोई परिवर्तन नहीं है तो बैंक भारिबैं को इस स्थिति की पुष्टि करें । भवदीय
|