अरुणाचल प्रदेश में नए जिले का गठन - अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
103645830
07 मार्च 2005
को प्रकाशित
अरुणाचल प्रदेश में नए जिले का गठन - अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी सौंपना
भा.रि.बैंक/2004-05/389
ग्रा.आ.ऋ.वि.केंका.बीसी.85/02.01.01/2004-05
07 मार्च 2005
अध्यक्ष-सभी अग्रणी बैंक
महोदया/ महोदय
अरुणाचल प्रदेश में नए जिले का गठन - अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी सौंपना
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 16 फरवरी 2004 की अपनी अधिसूचना के माध्यम से राज्य में नए जिले (अंजाउ जिला) के गठन की सूचना दी है। यह नया जिला वर्तमान लोहित जिले को लोहित और अंजाउ नामक 02 अलग-अलग जिलों में विभाजित करते हुए बनाया गया है। इन जिलों का निर्माण दिनांक 04 दिसंबर 2003 से प्रभावी हो गया है।
2. उपर्युक्त नए जिले के अग्रणी बैंक की जिम्मेदारी भारतीय स्टेट बैंक को सौंपने का निर्णय लिया गया है।
3. प्रदेश के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक के दायित्वों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
भवदीय
(ए. के. भंडारी )
उप महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?