भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामियों में - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामियों में
भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामियों में
गैर - प्रतिस्पर्धी बोली की सुविधा के लिए योजना
बीपीडी.पीसीबी.परि. 2 /09.80.00/2003-04
8 जुलार्ई 2003
मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक
महोदय/महोदया,
भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामियों में
गैर - प्रतिस्पर्धी बोली की सुविधा के लिए योजना
कृपया 20 अप्रैल 2002 का हमारा परिपत्र शबैंवि.सं. आयो.पीसीबी.परि. 41/09.29.00/2001-2003 देखें । इस परिपत्र के पैरा 2 (iii) के अनुसार शहरी सहकारी बैंकों को ग़ैर - स्पर्धी बोली की सुविधा का लाभ उठाने के लिए सूचित किया गया था जो भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्राथमिक नीलामियों में भारत सरकार की प्रतिभूतियां अर्जित करने के लिए प्रदान की गई है ।
2. भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामियों में ग़ैर - स्पर्धी बोली की सुविधा की योजना को नीलामियों का एक अभिन्न हिस्सा बना दिया गया है । इस योजना के अंतर्गत हरेक शहरी सहकारी बैंक किसी बैंक या किसी प्राथमिक डीलर के ज़रिए ग़ैर - स्पर्धी आधार पर भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की किसी भी नीलामी में दो करोड रू. (अंकित मूल्य) तक की बोली लगा सकता है । बैंक इस सुविधा के अंतर्गत सीधे - सीधे भी बोली लगा सकते हैं । इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बोली लगाने संबंधी किसी निपुणता की आवश्यकता नहीं है क्योंकि दो करोड़ रू. (अंकित मूल्य) तक का आबंटन नीलामियों में उभर कर सामने आनेवाले भारित औसत उच्चतम दर पर दिया जाता है । उपर्युक्त योजना का ब्यौरा अनुबंध में दिया गया है ।
3. इसके अतिरिक्त, शहरी सहकारी बैंक राज्य विकास ऋणों की नीलामियों में भी सीधे - सीधे अथवा किसी बैंक अथवा किसी प्राथमिक डीलर के जरिए भाग ले सकते हैं जहां ज्यादातर कूपन अग्रिम तौर पर निर्धारित तथा भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अधिसूचित होता है । सामान्यत: नीलामी की घोषणा नीलामी की तारीख़ से 4-5 दिन पहले की जाती है तथा इस आशय का विज्ञापन प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है । इसके अतिरिक्त, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामियों का छ: माही कैलंडर भी जारी किया जाता है ।
4. कृपया प्राप्ति की सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें ।
भवदीय,
(सुदर्शन सेन)
महाप्रबंधक