10 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर ब्याज में 1 प्रतिशत छूट की योजना
भारिबैं / 2010-11/399 08 फरवरी 2011 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक महोदय 10 लाख रुपए तक के आवास ऋण कृपया 09 अगस्त 2011 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.एसएमई एवं एनएफएस.बीसी.सं16/ 06.11.01/2010-11 और 20 अक्तूबर 2010 का हमारा पत्र ग्राआऋवि.एसएमई एवं एनएफएस. सं16/06.11.01/ 2010-11 देखें, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ उपर्युक्त योजना के अंर्तगत दावों की प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया से संबंधित अनुदेश प्रेषित किए गए हैं। 2. चूँकि हमें भारत सरकार से कुछ और निम्नलिखित स्पष्टीकरण प्राप्त हुए हैं, जो प्रतिपूर्ति के दावे प्रस्तुत करते समय ध्यान में रखे जाएं:
3. सभी राज्य सहकारी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे उत्साहपूर्वक इस योजना को कार्यान्वित करें और सभी पात्र ग्राहकों/हिताधिकारियों को योजना के लाभ तत्परता से उपलब्ध कराएं। बैंक, दावा-फॉर्मेट की हार्ड और सॉफ्ट प्रति दोनों ही उपलब्ध कराना भी नोट करें। 4. कृपया पावती भेजें। भवदीय (बी. पी. विजयेन्द्र) |