कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए मीयादी ऋणों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शामिल करने की योजना - आरबीआई - Reserve Bank of India
कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए मीयादी ऋणों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शामिल करने की योजना
वापस लिया गया w.e.f. 13/05/2022
आरबीआई / 2006 - 07 / 294
ग्राआऋवि.पीएलएफएस.बीसी.सं. 58 / 05.05.09/2006 - 07
28 मार्च 2007
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक /
मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
महोदय,
कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए मीयादी ऋणों
को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शामिल करने की योजना
कृपया 4 अक्तूबर 2004 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.पीएलएफएस.बीसी. सं. 38 / 05.05.09 / 2004-05 देखें जिसके साथ नाबार्ड द्वारा तैयार की गई संशोधित मॉडल योजना भेजी गई थी और आपको निर्धारित प्रारूप में मासिक आधार पर इस संबंध में हुई प्रगति की सूचना देने के लिए कहा गया था । यह निश्चय किया गया है कि अब से इस संबंध में हुई प्रगति की सूचना तिमाही की समाप्ति से 15 दिन के अंदर संलग्न प्रारूप में तिमाही आधार पर भेजी जाए । इसके अलावा, मार्च 2007 को समाप्त तिमाही की प्रगति रिपोर्ट हमें 10 अप्रैल 2007 तक अवश्य भेज दी जाए ।
भवदीय
(आर.सबस्टियन)
महाप्रबंधक
किसान क्रेडिट कार्ड योजना ---------------------- तिमाही की प्रगति रिपोर्ट
एजेंसी : सार्वजनिक क्षेत्र / निजी क्षेत्र बैंक
(क) फसल ऋण :
बैंक का नाम |
तिमाही के दौरान जारी कार्डों की संख्या |
स्वीकृत सकल ऋण सीमा |
योजना की शुरूआत से जारी संचयित कार्ड |
योजना की शुरूआत से स्वीकृत सकल ऋण सीमा |
कुल |
(ख) मीयादी ऋण :
बैंक का नाम |
उधारकर्ताओं की संख्या जिन्हें तिमाही के दौरान केसीसी के अंतर्गत मीयादी ऋण दिया गया |
स्वीकृत राशि |
उधारकर्ताओं की संचयित संख्या जिन्हें केसीसी के अंतर्गत मीयादी ऋण दिया गया |
स्वीकृत सकल राशि |
कुल |