कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए मीयादी ऋणों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शामिल करने की योजना - आरबीआई - Reserve Bank of India
कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए मीयादी ऋणों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शामिल करने की योजना
वापस लिया गया w.e.f. 13/05/2022
आरबीआई / 2006 - 07 / 294 28 मार्च 2007 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / महोदय, कृषि एवं कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए दिए गए मीयादी ऋणों कृपया 4 अक्तूबर 2004 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.पीएलएफएस.बीसी. सं. 38 / 05.05.09 / 2004-05 देखें जिसके साथ नाबार्ड द्वारा तैयार की गई संशोधित मॉडल योजना भेजी गई थी और आपको निर्धारित प्रारूप में मासिक आधार पर इस संबंध में हुई प्रगति की सूचना देने के लिए कहा गया था । यह निश्चय किया गया है कि अब से इस संबंध में हुई प्रगति की सूचना तिमाही की समाप्ति से 15 दिन के अंदर संलग्न प्रारूप में तिमाही आधार पर भेजी जाए । इसके अलावा, मार्च 2007 को समाप्त तिमाही की प्रगति रिपोर्ट हमें 10 अप्रैल 2007 तक अवश्य भेज दी जाए । भवदीय (आर.सबस्टियन) किसान क्रेडिट कार्ड योजना ---------------------- तिमाही की प्रगति रिपोर्ट एजेंसी : सार्वजनिक क्षेत्र / निजी क्षेत्र बैंक (क) फसल ऋण :
(ख) मीयादी ऋण :
|