द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा
आरबीआई/2008-09/168 16 सितंबर 2008 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदय, द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा कृपया घरेलू मुद्रा बाजार और विदेशी मुद्रा बाजार पर अल्पकालिक दबावों (जो अधिकांशत: बाह्य गतिविधियों से संबंधित हैं) को कम करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आज अर्थात् 16 सितंबर 2008 को घोषित किए गए बाजार संबंधी उपायों का संदर्भ लें। 2. भारतीय रिज़र्व बैंक चलनिधि उपलब्ध कराने/अवशोषित करने के लिए इस समय दैनिक रिपो/रिवर्स रिपो नीलामियों के माध्यम से चलनिधि समायोजन सुविधा संचालित करता है। यह कार्य पूर्वाहन में 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच संपादित किया जाता है। इसके अलावा, अनुरक्षण अवधि के अंतिम दिन बैंकों की आरक्षित निधियों के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए, 1 अगस्त 2008 से, रिपोर्टिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा आरंभ की गई है। द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा अपराहन 4.00 बजे से 4.30 बजे के बीच संचालित की जाती है। द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा की विशेषताएँ वही हैं जो चलनिधि समायोजन सुविधा की हैं। फिर भी, चलनिधि समायोजन सुविधा और द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा का निपटान अलग-अलग तथा सकल आधार पर किया जाता है। 3. चलनिधि की वर्तमान स्थितियों का ध्यान रखते हुए, यह निश्चय किया गया है कि द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा 17 सितंबर 2008 से आरंभ करके, अगली सूचना तक, प्रतिदिन संचालित की जाए। 4. चलनिधि समायोजन सुविधा/द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत प्राप्त किसी या सभी निविदाओं को, कोई कारण बताए बिना, पूर्णत: या अंशत:, स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार भारतीय रिज़र्व बैंक के पास बना रहेगा। 5. चलनिधि समायोजन सुविधा की अन्य शर्तें वही रहेंगी जो हमारे पूर्ववर्ती परिपत्रों द्वारा बतायी गई हैं। भवदीय, (चंदन सिन्हा) |