द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा
आरबीआई/2009-10/478 28 मई, 2010 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (आरआरबी को छोड़कर) महोदय, द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 मई, 2010 को घोषित चलनिधि सुगमता उपायों के भाग के रूप में 28 मई, 2010 से 2 जुलाई, 2010 तक, दैनिक आधार पर, द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा (एसएलएएफ) को संचालित करने का निर्णय लिया गया है। 2. एसएलएएफ शाम 4.15 बजे से 4.45 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। 3. एलएएफ/एसएलएएफ के लिए अन्य नियम और शर्तें जो हमारे पहले के परिपत्रों द्वारा अधिसूचित हैं, यथावत रहेंगी। भवदीय, (पी. कृष्णमूर्ति) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: