रिपोर्टिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिपोर्टिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा
आरबीआई/2008-09/112
एफएमडी. सं. 24/01.01.01/2008-09
31 जुलाई 2008
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
और प्राथमिक व्यापारी
महोदय,
रिपोर्टिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा
इस समय भारतीय रिज़र्व बैंक दैनिक रिपो / रिवर्स रिपो नीलामियों के माध्यम से चलनिधि उपलब्ध कराने / अवशोषित कराने के लिए चलनिधि समायोजन सुविधा परिचालन करता है। ये परिचालन पूर्वाहन में 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच संचालित किये जाते हैं।
2. अनुरक्षण अवधि के अंतिम दिन बैंकों की आरक्षित निधियों के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बाज़ार के भागीदारों से प्राप्त सुझावों पर विचार करके 1 अगस्त 2008 से रिर्पोटिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा अपराहन 4.00 बजे से 4.30 बजे के बीच संचालित की जाएगी। नीलामी के परिणाम 5.00 बजे तक घोषित कर दिये जाएंगे।
3. यदि रिपोर्टिंग शुक्रवार को मुंबई में बैंक अवकाश रहेगा तो द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा उसके पूर्ववर्ती कार्य-दिवस को संचालित की जाएगी।
4. द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा की प्रमुख विशेषताएं चलनिधि समायोजन सुविधा के समान ही हैं। तथापि, चलनिधि समायोजन सुविधा द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा का निपटान अलग-अलग और सकल आधार पर किया जाएगा।
5. चलनिधि समायोजन सुविधा की अन्य शर्तें वही रहेंगी जो 27 अक्तूबर 2004 के पूर्ववर्ती परिपत्र आइडीएमडी ओएमओ सं. 8/03.75.00/2004-05, 10 फरवरी 2006 के परिपत्र एफएमडी एमओएजी सं. 4/01.01.01/2005-06 तथा 30 मार्च 2007 के परिपत्र एफएमडी एमओएजी सं. 13/ 01.01.01/2006-07 द्वारा अधिसूचित की गई हैं।
6. द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा की, अनुभव के आधार पर समीक्षा की जाएगी तथा आवश्यकता पडने पर उसमें संशोधन किया जाएगा।
7. कृपया ई-मेल से पर प्राप्ति-सूचना भेजें।
भवदीय,
(चंदन सिन्हा)
मुख्य महाप्रबंधक