RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79069356

रिपोर्टिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा

आरबीआई/2008-09/112

आरबीआई/2008-09/112
एफएमडी. सं. 24/01.01.01/2008-09

31 जुलाई 2008

सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
और प्राथमिक व्यापारी

महोदय,

रिपोर्टिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा

इस समय भारतीय रिज़र्व बैंक दैनिक रिपो / रिवर्स रिपो नीलामियों के माध्यम से चलनिधि उपलब्ध कराने / अवशोषित कराने के लिए चलनिधि समायोजन सुविधा परिचालन करता है। ये परिचालन पूर्वाहन में 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच संचालित किये जाते हैं।

2. अनुरक्षण अवधि के अंतिम दिन बैंकों की आरक्षित निधियों के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बाज़ार के भागीदारों से प्राप्त सुझावों पर विचार करके 1 अगस्त 2008 से रिर्पोटिंग शुक्रवारों को द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा अपराहन 4.00 बजे से 4.30 बजे के बीच संचालित की जाएगी। नीलामी के परिणाम 5.00 बजे तक घोषित कर दिये जाएंगे।

3. यदि रिपोर्टिंग शुक्रवार को मुंबई में बैंक अवकाश रहेगा तो द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा उसके पूर्ववर्ती कार्य-दिवस को संचालित की जाएगी।

4. द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा की प्रमुख विशेषताएं चलनिधि समायोजन सुविधा के समान ही हैं। तथापि, चलनिधि समायोजन सुविधा द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा का निपटान अलग-अलग और सकल आधार पर किया जाएगा।

5. चलनिधि समायोजन सुविधा की अन्य शर्तें वही रहेंगी जो 27 अक्तूबर 2004 के पूर्ववर्ती परिपत्र आइडीएमडी ओएमओ सं. 8/03.75.00/2004-05, 10 फरवरी 2006 के परिपत्र एफएमडी एमओएजी सं. 4/01.01.01/2005-06 तथा 30 मार्च 2007 के परिपत्र एफएमडी एमओएजी सं. 13/ 01.01.01/2006-07 द्वारा अधिसूचित की गई हैं।

6. द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा की, अनुभव के आधार पर समीक्षा की जाएगी तथा आवश्यकता पडने पर उसमें संशोधन किया जाएगा।

7. कृपया ई-मेल से पर प्राप्ति-सूचना भेजें।

भवदीय,

(चंदन सिन्हा)
मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?