RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79085710

बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 23 - शाखा प्राधिकरण नीति में छूट

आरबीआइ/2009-10/243
बैंपविवि. सं.बीएल. बीसी. 65/22.01.001/2009-10 

1 दिसंबर 2009
9 अग्रहायण 1931 (शक)

सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदय

बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 23 -
शाखा प्राधिकरण नीति में छूट

वर्ष 2009-10 की मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा के पैरा 152 (अनुबंध I में उद्धरण संलग्न) की ओर ध्यान आकृष्ट किया जाता है, जो मौजूदा शाखा प्राधिकरण नीति की समीक्षा करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गठित कार्य दल की सिफारिशों के आधार पर देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के लिए मौजूदा शाखा प्राधिकरण नीति को उदार बनाने के प्रस्तावों से संबंधित है ।

2. तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्वारा देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) को अनुमति देता है कि वे टियर 3 से टियर 6 केंद्रों में (2001 की जनगणना के अनुसार 49,999 की आबादी तक - केंद्रों का टियर-वार वर्गीकरण अनुबंध II में दिया गया है) शाखाएं खोल सकते हैं तथा इसके लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से प्रत्येक मामले में अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है, परंतु इनकी रिपोर्टिंग की जानी चाहिए ।

3. भारतीय रिज़र्व बैंक देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) को यह भी अनुमति देता है कि वे पूर्वात्तर राज्यों और सिक्किम के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी केंद्रों में शाखाएं खोल सकते हैं और इसके लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से प्रत्येक मामले में अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है, परंतु इनकी रिपोर्टिंग की जानी चाहिए ।

4. देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) द्वारा टियर 1 और टियर 2 केंद्रों (2001 की जनगणना के अनुसार 50,000 या उससे अधिक आबादी वाले केंद्र) में शाखाएं खोलने के लिए पहले की तरह भारतीय रिज़र्व बैंक से पूर्व अनुमति प्राप्त करते रहेंगे । केवल पूर्वोत्तर राज्यों और सिक्किम के मामले में आम अनुमति में अर्ध-शहरी और शहरी केंद्र भी शामिल होंगे । ऐसे आवेदनों पर, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्राधिकृत की जाने वाली शाखाओं की संख्या अन्य बातों के साथ-साथ विभिन्न पहलुओं पर निर्भर करेगी, जिनमें एक यह अपेक्षा शामिल है कि बैंक अपने वार्षिक शाखा प्रसार की योजना इस तरह तैयार करें कि किसी वित्तीय वर्ष में टियर 3 से टियर 6 केंद्रों में खोली गयी शाखाओं की कुल संख्या का कम-से-कम एक तिहाई अपर्याप्त बैंकिंग सुविधा वाले राज्यों में अपर्याप्त बैंकिंग सुविधावाले जिलों (अनुबंध III के अनुसार) में हो । इन पहलुओं में वित्तीय समावेशन, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण, ग्राहक सेवा आदि में बैंक के कार्य निष्पादन का विवेचनात्मक मूल्यांकन भी शामिल है ।

5. बैंक अपनी सामान्य बैंकिंग शाखाओं को विशेषीकृत शाखाओं में परिवर्तित करने के लिए स्वतंत्र हैं, बशर्ते जिन सामान्य बैंकिंग शाखाओं को विशेषीकृत शाखाओं में परिवर्तित किया जा रहा है, उनके मौजूदा ग्राहकों को बैंक सेवा देना जारी रखे ।

6. ऊपर पैरा 2, 3 और 5 में दी गयी आम अनुमति संबंधित बैंक के संबंध में विनियामक/ पर्यवेक्षीय निश्ंचितता पर निर्भर करेगी तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के पास यह विकल्प होगा कि वह सभी प्रासंगिक बातों को ध्यान में रखते हुए अभी दी जा रही आम अनुमति को मामला-दर-मामला आधार पर वापस ले ले ।

7. आम/विशिष्ट अनुमति के अंतर्गत खोली गयी शाखाओं तथा विशेषीकृत शाखाओं में परिवर्तित सामान्य बैंकिंग शाखाओं के ब्योरों की सूचना शाखा प्राधिकरण पर 1 जुलाई 2009 के मास्टर परिपत्र के पैरा 19 में दी गयी वर्तमान रिपोर्टिंग प्रणाली के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक को भेजी जानी चाहिए ।

8. जहां तक विदेशी बैंकों का संबंध है, शाखा प्राधिकरण पर 1 जुलाई 2009 के मास्टर परिपत्र में निहित वर्तमान शाखा प्राधिकरण नीति तब तक लागू रहेगी जब तक विदेशी बैंकों के रोड मैप की समीक्षा नहीं हो जाती है ।

9. यह परिपत्र शाखा प्राधिकरण पर मास्टर परिपत्र (1 जुलाई 2009 के परिपत्र बैंपविवि. सं. बीएल. बीसी. 20/22.01.001/2009-10) में निहित अनुदेशों के आंशिक संशोधन में जारी किया गया है ।

भवदीय

(पी. विजय भास्कर)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
अनुलग्नक : यथोक्त


अनुबंध - I

मौद्रिक नीति 2009-10 की दूसरी तिमाही समीक्षा

शाखा प्राधिकरण नीति में छूट

152. अप्रैल 2009 के वार्षिक नीति वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसार बैंकिंग की पहुँच बढ़ाने तथा वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शाखाओं को खोलने के लिए बैंकों को अधिक लचीला बनाने की दृष्टि से वर्तमान शाखा प्राधिकरण नीति की समीक्षा करने के लिए एक कार्यदल (अध्यक्ष : श्री पी. विजय भास्कर) गठित किया गया था। इस दल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है । उक्त दल की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के लिए वर्तमान शाखा प्राधिकरण नीति में निम्नानुसार छूट देने का प्रस्ताव है :

  • देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) अब सामान्य अनुमति के तहत जनगणना 2001 मे  निर्धारित टियर 3 से टियर 6 केंद्रों (50,000 तक की आबादी वाले) में शाखाएं खोलने के लिए स्वतंत्र हैं ।
  • देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोकर) को टियर 1 और टियर 2 के केंद्रों (50,000 से  अधिक आबादी वाले) में शाखाएं खोलने के लिए पूर्वानुमति लेनी होगी ।
  • बैंक टियर 3 से टियर 6 के केंद्रों में अपने शाखा विस्तार को इस प्रकार योजनाबद्ध कर सकते हैं कि कम-से-कम ऐसी एक तिहाई शाखाएं अपर्याप्त बैंकिंग सुविधा वाले राज्यों के अपर्याप्त बैंकिंग सुविधा वाले जिलों में हों जिन्हें रिज़र्व बैंक द्वारा अलग से अधिसूचित किया जाएगा । यह देशी अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) द्वारा टियर 1 और टियर 2 केंद्रों में शाखाएं खोलने हेतु दिए गए प्रस्तावों पर रिज़र्व बैंक द्वारा विचार किए जाने के लिए एक मानदंड होगा । इस प्रकार के प्रस्तावों पर विचार करते समय रिज़र्व बैंक इसके अलावा वित्तीय समावेशन, प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र को उधार और ग्राहक सेवा के स्तर में बैंकों के निष्पादन को भी अन्य बातों के साथ ध्यान में रखेगा ।

अनुबंध II

जनसंख्या के आधार पर केंद्रों का टियर-वार वर्गीकरण का ब्यौरा

(i) केंद्रों का वर्गीकरण (टियर-वार)

 जनसंख्या (2001 की जनगणना के अनुसार)

टियर 1 -

1,00,000 तथा उससे अधिक

टियर 2-

50,000 से 99,999 तक

टियर 3-

20,000 से 49,999 तक

टियर 4-

10,000 से 19,999 तक

टियर 5-

5,000 से 9,999 तक

टियर 6 -

5000 से कम

(II) केंद्रों का जनसंख्या -समूह वार वर्गीकरण

ग्रामीण केंद्र

जनसंख्या 9,999 तक

अर्ध-शहरी केंद्र

10,000 से 99,999 तक

शहरी केंद्र

1,00,000 से 9,99,999

महानगरीय केंद्र 

10,00,000 तथा उससे अधिक


अनुबंध III

अपर्याप्त बैंकिंग सुविधा वाले राज्यों में अपर्याप्त बैंकिंग सुविधावाले जिलों की सूची
(2001 की जनगणना के आधार पर)

 

अरुणाचल प्रदेश

 

बिहार

1.

चुंगलांग

8.

दरभंगा

2.

दिबांग वैली

9.

गया

3.

ईस्ट कामेंग

10.

गोपालगंज

4.

लोहित

11.

जमुई

5.

लोअर सुबनसिरी

12.

जहानाबाद

6.

तिरप

13.

कैमूर

7.

अपर सिआंग

14.

कटिहार

8.

अपर सुबनसिरी

15.

खागड़िया

 

असम

16.

किशनगंज

1

बरपेटा

17.

लखिसराय

2

बोंगाईगांव

18.

मधेपुरा

3

कचार

19.

मधुबनी

4

दरांग

20.

मुंगेर

5

धेमाजी

21.

मुजप्फरपुर

6

धुबरी

22.

नालंदा

7

डिब्रूगढ़

23.

नवादा

8

गोलपाड़ा

24.

पश्चिमी चंपारण

9

गोलाघाट

25.

पूर्वी चंपारण

10

हैलाकांडी

26.

पूर्णिया

11

जोरहट

27.

रोहतास

12

कार्बी आंगलांग

28.

सहरसा

13

करीमगंज

29.

समस्तीपुर

14

कोकराझार

30.

सारण

15

लखीमपुर

31.

शेखपुरा

16

मोरीगांव

32.

शिवहर

17

नगांव

33.

सीतामढ़ी

18

नलबारी

34.

सिवान

19

शिवसागर

35.

सुपौल

20

सोनितपुर

36.

वैशाली

21

तिनसुकिया

 

छत्तीसगढ़

 

बिहार

1.

बस्तर

1.

अररिया

2.

बिलासपुर

2.

औरंगाबाद

3.

दांतेवाड़ा

3.

बांका

4.

धमतारी

4.

बेगुसराय

5.

दुर्ग

5.

भागलपुर

6.

जंजगीर-चंपा

6.

भोजपुर

7.

जशपुर

7.

बक्सर

8.

कंकेर

 

छत्तीसगढ़

 

मध्य प्रदेश

9.

कावर्धा

14.

हरदा

10.

कोरबा

15.

होशंगाबाद

11.

कोरिया

16.

झाबुआ

12.

महासमुंद

17.

कटनी

13.

रायगढ़

18.

मंडला

14.

रायपुर

19.

मंदसौर

15.

राजनंदगांव

20.

मुरैना

16.

सरगुजा

21.

नरसिंहपुर

 

दादरा और नागर हवेली

22.

नीमच

1.

दादरा और नागर हवेली

23.

पन्ना

 

झारखंड

24.

रायसेन

1.

बोकारो

25.

राजगढ़

2.

चतरा

26.

रतलाम

3.

देवघर

27.

रीवा

4.

धनबाद

28.

सागर

5.

दुमका

29.

सतना

6.

गढ़वा

30.

सीहोर

7.

गिरिडीह

31.

सिवनी

8.

गोड्डा

32.

शहडोल

9.

गुमला

33.

शाजापुर

10.

हजारीबाग

34.

शिवपुर

11.

कोडरमा

35.

शिवपुरी

12.

लोहरदगा

36.

सीधी

13.

पाकुर

37.

टीकमगढ़

14.

पलामू

38.

उज्जैन

15.

पश्चिमी सिंहभूम

39.

उमरिया

16.

साहेबगंज

40.

विदिशा

 

मध्य प्रदेश

41.

पश्चिमी निमाड़

1.

बालाघाट

 

मणिपुर

2.

बड़वानी

1.

बिष्णुपुर

3.

बैतूल

2.

चंदेल

4.

भिंड

3.

चुरचंदपुर

5.

छतरपुर

4.

इम्फाल ईस्ट

6.

छिंदवाड़ा

5.

इम्फाल वेस्ट

7.

दामोह

6.

तामेंगलाँग

8.

दद दतिया

7.

थौबाल

9.

देवास

8.

उखरुल

10.

धार धार

 

मेघालय

11.

डिंडोरी

1

ईस्ट गारो हिल्स

12.

पूर्वी निमाड़

2

साऊथ गारो हिल्स

13.

गुना

3

वेस्ट गारो हिल्स

मिझोराम

5

भरतपुर

1

लांगटलाई

6

भीलवाड़ा

2

सैहा

7

बूंदी

नगालैंड

8

चितौड़गढ़

1

दीमापुर

9

चुरू

2

कोहिमा

10

दौसा

3.

मोकोकचुंग

11

धौलपुर

4.

मॉन

12

डुंगरपुर

5.

फेक

13

हनुमानगढ़

6.

ट्युएनसंग

14

जालौर

7.

वोखा

15

झालावाड़

8.

जुन्हेबोटो

16

झुंझनू

उड़ीसा

17

जोधपुर

1

अंगुल

18

करौली

2

बालंगीर

19

नागौर

3

बालेश्वर

20

पाली

4

बारगढ़

21

राजसमंद

5

भद्रक

22

सवाई माधोपुर

6

बौध

23

सीकर

7

धेनकनाल

24

टोंक

8

गजपति

25

उदयपुर

9

गंजाम

 

 

10

जाजपुर

 

त्रिपुरा

11

कालाहांडी

1

ढलाई

12

कंधमाल

2

उत्तर त्रिपुरा

13

केंद्रपाड़ा

3

दक्षिण त्रिपुरा

14

केओनझार

4

पश्चिम त्रिपुरा

15

कोरापुट

 

उत्तर प्रदेश

16

मालकाँगिरी

1

आगरा

17

मयूरभंज

2

अलीगढ़

18

नवरंगपुर

3

इलाहाबाद

19

नयागढ़

4

आंबेडकर नगर

20

नवापाड़ा

5

ओरइया

21

पुरी

6

आज़मगढ़

22

रायगढ़

7

बागपत

23

सोनेपुर

8

बहराइच

24

सुंदरगढ़

9

बलिया

 

राजस्थान

10

बलरामपुर

1

अलवर

11

बांदा

2

बांसवाड़ा

12

बाराबंकी

3

बारन

13

बरेली

4

बाड़मेर

14

बस्ती

उत्तर प्रदेश

 

उत्तर प्रदेश

15

बिजनौर

56

संत रविदास नगर

16

बदायूं

57

शाहजहांपुर

17

बुलंदशहर

58

श्रावस्ती

18

चंदौली

59

सिद्धार्थनगर

19

चित्रकूट

60

सीतापुर

20

देवरिया

61

सोनभद्र

21

एटा

62

सुल्तानपुर

22

इटावा

63

उन्नाव

23

फैज़ाबाद

 

पश्चिम बंगाल

24

फर्रुखाबाद

1

बांकुरा

25

फतेहपुर

2

बर्धमान

26

फिरोज़ाबाद

3

बीरभूम

27

गाज़ीपुर

4

दक्षिण दिनाजपुर

28

गोंडा

5

हावड़ा

29

गोरखपुर

6

हुगली

30

हमीरपुर

7

जलपाइगुड़ी

31

हरदोई

8

कूच बिहार

32

हाथरस

9

मालदा

33

जालौन

10

मेदिनीपुर

34

जौनपुर

11

मुश्दिादाबाद

35

झांसी

12

नदिया

36

ज्योतिबा फुले नगर

13

उत्तर 24 परगना

37

कन्नौज

14

पुरुलिया

38

कौशांबी

15

दक्षिण 24 परगना

39

खिरी

16

उत्तर दिनाजपुर

40

कुशी नगर

 

 

41

ललितपुर

 

 

42

महाराजगंज

 

 

43

महोबा

 

 

44

मैनपुरी

 

 

45

मथुरा

 

 

46

मऊ

 

 

47

मिर्ज़ापुर

 

 

48

मुरादाबाद

 

 

49

मुजफ्फर नगर

 

 

50

पीलीभीत

 

 

51

प्रतापगढ़

 

 

52

राय बरेली

 

 

53

रामपुर

 

 

54

सहारनपुर

 

 

55

संत कबीर नगर

 

 

अपर्याप्त बैंकिंग सुविधावाले राज्यों में अपर्याप्त बैंकिंग सुविधावाले जिलों की कुल संख्या - 292

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?