30 & 31 मार्च 2024 को विशेष समाशोधन कार्य
आरबीआई/2023-24/141 मार्च 27, 2024 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/ महोदय,
3. सभी बैंकों के लिए 30 & 31 मार्च 2024 को विशेष समाशोधन कार्यों में भाग लेना अनिवार्य है। सीटीएस के सभी सदस्य बैंकों के लिए विशेष समाशोधन घंटों के दौरान अपने आवक समाशोधन प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे को खुला रखने और विशेष समाशोधन से उत्पन्न निपटान दायित्वों को पूरा करने के लिए अपने समाशोधन निपटान खाते में पर्याप्त शेष राशि बनाए रखना आवश्यक है। (सुधांशु प्रसाद) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: