विशेष जमा योजना 1975 - ब्याज का भुगतान कैलंडर वर्ष 2014
आरबीआई /2014-15/350 आईडीएमडी (डीजीबीए).सीडीडी. सं. 2600 /15.01.001 / 2014-15
12 दिसम्बर, 2014
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रधान कार्यालय सरकारी लेखा विभाग भारतीय स्टेट बैंक/स्टेट बैंक ऑफ पटियाला स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर/स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद/स्टेट बैंक ऑफ मैसूर इलाहाबाद बैंक/बैंक ऑफ बड़ौदा/बैंक ऑफ इंडिया/बैंक ऑफ महाराष्ट्र/ केनरा बैंक / सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया / कॉर्पोरेशन बैंक / देना बैंक / इंडियन बैंक/ इंडियन ओवरसीज बैंक / ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स / पंजाब नेशनल बैंक/ सिंडिकेट बैंक / यूको बैंक / यूनियन बैंक ऑफ इंडिया / यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
महोदया/महोदय,
विशेष जमा योजना 1975 – ब्याज का भुगतान कैलंडर वर्ष 2014
2. इस संबंध में, हम सलाह देते हैं कि कैलेंडर वर्ष 2014 के लिए 01 जनवरी 2015 को आरटीजीएस या अकाउंट पेई चेक के माध्यम से, एसडीएस खाताधारकों को 01 जनवरी 2014 से 31 दिसंबर 2014 तक का लागू ब्याज, इलेक्ट्रॉनिक मोड जैसे ईसीएस/एनईसीएस/एनईएफटी/ के माध्यम से 8.7% प्रति वर्ष की दर से तुरंत वितरित किया जाए। यह वितरण हमारे 30 दिसम्बर 2003 को जारी किए गए परिपत्र CO.DT.No.15.01.001/H-3527/2003-04 के पैराग्राफ 3 और 4 के अनुदेशों के के अधीन होना चाहिए।
3. कृपया अपने सभी जमा कार्यालयों को उपयुक्त निर्देश जारी करें और इस परिपत्र की प्राप्ति को सुनिश्चित करें।
भवदीय,
(सुरेन्द्र प्रसाद) सहायक महाप्रबंधक
RbiTtsCommonUtility
प्ले हो रहा है
सुनें
LOADING...
0:062:49
संबंधित एसेट
आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक
RbiSocialMediaUtility
इस पेज को शेयर करें:
आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!
RbiWasItHelpfulUtility
क्या यह पेज उपयोगी था?धन्यवाद!
अधिक जानकारी देना चाहेंगे?
प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!