विशेष जमा योजना 1975 – कैलेंडर वर्ष 2016 के लिए ब्याज का भुगतान
आरबीआई/2016-17/192 दिसंबर 22, 2016 अध्यक्ष /मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय/महोदया, विशेष जमा योजना 1975 – कैलेंडर वर्ष 2016 के लिए ब्याज का भुगतान कृपया विशेष जमा योजना 1975 पर ब्याज दरों से संबधित 20 अप्रैल 2015, 3 जून 2016, 30 जून 2016 और 3 अक्तूबर 2016 के भारत सरकार के राजपत्रित अधिसूचनाओं की संलग्न प्रतियाँ देखें। कृपया आप यह सुनिश्चित करें कि विशेष जमा योजना1975 के अंतर्गत कैलेण्डर वर्ष 2016 के लिए ब्याज का संवितरण खाताधारकों को उसमें उल्लिखित दरों के अनुसार किया जाए। 30 दिसंबर 2003 के हमारे परिपत्र सीओ.डीटी.सं.15.01.001/एच3527/2003-04 में निहित अब लागू अनुदेशों के अंतर्गत संवितरण 02 जनवरी 2017 को ही (1 जनवरी 2017 को रविवार होने के कारण) इलैक्ट्रानिक माध्यम से अथवा आदाता खाता चेकों के माध्यम से किया जाए। भवदीय (वी.एस.प्रजिश) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: