विशेष जमा योजना (एसडीएस)-1975 कैलेंडर वर्ष 2017 के लिए ब्याज का भुगतान - आरबीआई - Reserve Bank of India
विशेष जमा योजना (एसडीएस)-1975 कैलेंडर वर्ष 2017 के लिए ब्याज का भुगतान
आरबीआई/2017-18/100 23 नवम्बर, 2017 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, विशेष जमा योजना (एसडीएस)-1975 हम सूचित करते हैं कि विशेष जमा योजना 1975 के लिए ब्याज दरों से संबन्धित राजपत्र अधिसूचनाए भारत सरकार की वैबसाइट अर्थात egazette.nic.in पर उपलब्ध है जिसका प्रयोग मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। कृपया आप यह सुनिश्चित करें की एसडीएस 1975 के लिए कैलेंडर वर्ष 2017 हेतु ब्याज का संवितरण खाताधारकों को राजपत्र में उल्लिखित दरों के अनुसार किया जाए। 2. हम सूचित करते हैं कि एसडीएस खाताधारकों को कैलेंडर वर्ष 2017 के लिए ब्याज का संवितरण 1 जनवरी 2018 को ही इलेक्ट्रोनिक माध्यम से अथवा आदाता खाता चेक के माध्यम से करें बशर्ते कि 30 दिसंबर 2003 के हमारे परिपत्र सीओ.डीटी.सं.15.01.001/ एच-3527/2003-04 में निहित अब लागू अनुदेशों के अधीन किया जाए। 3. कृपया आप अपने सभी जमा कार्यालयों को उचित रूप से अनुदेश दें। भवदीय, (हर्षा वर्धन) |