बड़े मूल्य के निर्यातों के लिए विशेष वित्तीय - आरबीआई - Reserve Bank of India
79033191
07 अक्तूबर 2003 को प्रकाशित
बड़े मूल्य के निर्यातों के लिए विशेष वित्तीय
वापस लिया गया w.e.f. 13/05/2022
बड़े मूल्य के निर्यातों के लिए विशेष वित्तीय
पैकेज -रुपया ऋण ब्याज दर
औ.नि.ऋ.वि.सं .2 /04.02.01/2003-04
7 अक्टूबर , 2003
सभी वाणिज्यिक बैंकों के अध्यक्ष /मुख्य र्काय्ापालक अधिकारी
महोदय,
बड़े मूल्य के निर्यातों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज -रुपया ऋण ब्याज दर
कृपया, हमारा 28 सितंबर ,2002 का परिपत्र औ.नि.ऋ.वि. सं. 8/04.02.01/2002-03 देखें जिसके द्वारा
विशेष वित्तीय पैकेज व ो 30 सितंबर, 2003 तक बढ़ाया गया था ।
यह निर्णय लिया गया है कि वित्तीय पैकेज की वैधता को 30 सितंबर, 2004 तक आगे बढ़ा दिया जाए ।
ब्याज दरों के संबंध में हमारे 30 अप्रैल, 2003 के परिपत्र औ.नि.ऋ.वि.सं. 18/04.02.01/2002-03 में निहित निर्देश यथावत लागू रहेंगे ।
कृपया पत्र की पावती दें ।
भवदीय,
(वाय.डी.राव)
महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?