चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत विशेष नियत दर रिपो - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत विशेष नियत दर रिपो
आरबीआई/2008-09/224 15 अक्तूबर 2008 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदय चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत विशेष नियत दर रिपो भारतीय रिज़र्व बैंक ने, पात्र प्रतिभूतियों की जमानत पर, बीस हजार करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 14 अक्तूबर 2008 को, 9 प्रतिशत वार्षिक दर पर विशेष नियत दर मीयादी रिपो की घोषणा की तथा उसका संचालन किया, ताकि बैंक म्यूचुअल फंडों से संबंधित चलनिधि की अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। बैंकों ने इसमें से 14 अक्तूबर 2008 को 3500 करोड़ रुपये का उपयोग किया। 2. चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत विशेष नियत दर मीयादी रिपो अब उसी प्रयोजन के लिए बीस हजार करोड़ रुपये तक की संचयी राशि के लिए आगामी सूचना तक प्रतिदिन संचालित किया जाएगा। तदनुसार आगामी सूचना तक प्रतिदिन अवशिष्ट राशि अधिसूचित की जाएगी। 3. पात्र बैंक और प्राथमिक व्यापारी अपने आवेदन एन डी एस के माध्यम से इलेक्ट्रानिकली आज 2.30 बजे से 3.15 बजे के बीच भेज सकते हैं। यदि टेंडर घोषित राशि से अधिक के होंगे तो आबंटन सामान्यत: प्रो-रेटा आधार पर किए जाएँगे। 4. रिज़र्व बैंक प्रतिदिन एक प्रेस प्रकाशनी जारी करेगा जिसमें इस सुविधा के अंतर्गत बैंकों और प्राथमिक व्यापारियों द्वारा उपयोग की गई संचयी राशि, अधिसूचित राशि तथा अगले दिन की नीलामी की अवधि की सूचना दी जाएगी। 5. यह रिपो, चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत संचालित रिपो/रिवर्स रिपो नीलामियों और द्वितीय चलनिधि समायोजन सुविधा के अलावा होगा जिसका संचालन पहले की ही तरह किया जाता रहेगा। 6. विशेष रिपो संबंधी निपटान अलग से तथा सकल आधार पर किया जाएगा। 7. विशेष रिपो की अन्य शर्तें वही रहेंगी जो चलनिधि समायोजन सुविधा के संबंध में हमारे द्वारा जारी किए गए पूर्ववर्ती परिपत्रों में दी गई हैं। भवदीय,
(चंदन सिन्हा) मुख्य महाप्रबंधक |