सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी - केद्र/राज्य सरकार के सौदें/लेनदेन - वर्तमान वित्तीय वर्ष (2008-09) के लिए विशेष कदम
भा रि बैं /2008-09/416 |
सबैंलेवि.जीएडी.क्रंएच-8293/42.01.029/2008-09 |
24 मार्च 2009 |
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक |
महोदय |
सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी - केद्र/राज्य सरकार के सौदें/लेनदेन - |
वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी सरकारी लेनदेन का 31 मार्च, 2009 तक लेखा करने एवं वर्ष की समाप्ति तक करदाताओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, महालेखा नियंत्रक, भारत सरकार से चर्चा के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी लेन देन के संबंध में निम्नाकिंत विशेष कदम उठाए जाएं : |
i) मार्च 30 एवं 31, 2009 को सरकारी कारोबार करनेवाले भारतीय रिज़र्व बैंक (भारिबैं) के क्षेत्रीय कार्यालय एवं एजेंसी बैंक की शाखाएं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त घंटो तक अपने काउंटर खुले रखेंगे, ताकि जनता से सरकारी राजस्व बैकिंग कार्य के समय के बाद भी जमा किया जा सकें । |
ii) 30 एव 31 मार्च, 2009 को शाम/रात में स्थानीय केद्रों पर परिचालनगत सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक एवं एजेंसी बैंकों द्वारा चलाए जाने वाले समाशोधनगृहों के अध्यक्ष की अनुमति से विशेष समाशोधन (उसी दिन वापसी समाशोधन के साथ) किया जा सकेगा, ताकि जनता से प्राप्त होने वाले सरकारी राजस्व से संबंधित विलेखों की वसूली कर उसे 31 मार्च, 2009 तक सरकारी खाते में जमा किया जा सके । |
2. आपसे अनुरोध है कि इन निर्देशों के पालन हेतु सभी संबंधितों को तुरंत निर्देश जारी करें । |
3. कृपया प्राप्ति से सूचित करें । |
भवदीय |
(जी.सी. बिस्वाल) |