म्युच्युअल फंडों की नकदी आवश्यकता के लिए विशेष रिपो विंडो - आरबीआई - Reserve Bank of India
म्युच्युअल फंडों की नकदी आवश्यकता के लिए विशेष रिपो विंडो
भारिबैं/2013-14/143 17 जुलाई 2013 सभी अनुसूचित वाणीज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को छोड़कर) महोदय म्युच्युअल फंडों की नकदी आवश्यकता के लिए विशेष रिपो विंडो आज की गई घोषणा के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक, म्युच्युअल फंडों की चलनिधि की आवश्यकता को पूरा करने हेतु बैंकों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से 25,000/- करोड़ रुपए की अधिसूचित राशि के लिए एक विशेष रिपो विंडो खोलेगा। 2. विशेष रिपो विंडो, अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के लिए उपलब्ध चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) के तहत आयोजित रिपो/रिवर्स रिपो नीलामियों के अतिरिक्त होगी। 3. विशेष रिपो की अवधि तीन दिन (बीच में पड़ने वाले शनिवार और छुट्टियों को छोड़कर) होगी। विशेष रिपो के तहत उपयोग में लायी गयी राशि पर ब्याज दर 10.25 प्रतिशत होगा। तीन दिनों के लिए पहला विशेष रिपो ऑपरेशन 18 जुलाई 2013 (गुरुवार) को 2.30 बजे से 3.00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा और रिवर्सल 23 जुलाई 2013 (मंगलवार) को होगा। दूसरा विशेष रिपो ऑपरेशन 23 जुलाई 2013 को आयोजित किया जाएगा और रिवर्सल 26 जुलाई 2013 (शुक्रवार) को होगा। तदनुसार, बाद के ऑपरेशन तीन दिनों (बीच में पड़नेवाले शनिवार और छुट्टियों को छोड़कर) के अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे। पात्र बैंक सीबीएस प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में अपना बिड लगाएं, जब बिड के लिए विंडो खुली हो। विशेष रिपो के बिड की प्रक्रिया, निपटान और रिवर्सल, एलएएफ-रिपो और एमएसएफ के मामले में अपनायी जा रही वर्तमान प्रणाली जैसा ही होगा। 4. विशेष रिपो के अंतर्गत निधियों का कुल आबंटन 25,000/- करोड़ रुपए तक सीमित होगा। तदनुसार, अलग-अलग बैंकों के लिए आबंटन, समग्र उच्चतम सीमा के अधीन, उनकी बिड के अनुपात में किया जाएगा। यह कड़ाई से सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस सुविधा के अंतर्गत ली गई निधियों को विशेष रूप से म्युच्युअल फंडों की चलनिधि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाए। 5. इसके अतिरिक्त, यह सूचित किया जाता है कि विशेष रिपो विंडो के माध्यम से अतिरिक्त चलनिधि संबंधी सहायता लेनेवाले बैंक अपनी निवल मांग और मीयादी देयताओं के 0.5 प्रतिशत तक एसएलआर को बनाए रखने में किसी कमी के लिए दण्डात्मक ब्याज से छूट प्राप्त कर सकते हैं। बैंकों के लिए उपलब्ध यह छूट एमएसएफ के अंतर्गत अनुमति दे दी गई दो प्रतिशत की छूट के अतिरिक्त होगी। 6. विशेष रिपो विंडों सुविधा अगली सूचना तक अस्थायी अवधि के लिए उपलब्ध करयी जा रही है। 7. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। आपका (जी. महालिंगम) |