RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79215804

को-ब्रैण्डेड घरेलू ोडिट काड़ कारोबार की अनुमति

भारिबैं /2005-06/164
ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी.सं. 2 / 07.06.00/2005-06

सितंबर 17, 2005

सभी राज्य सहकारी बैंकों के अध्यक्ष
मबेदय,

को-ब्रैण्डेड घरेलू क्रेडिट काड़ कारोबार की अनुमति

अनुसूचित राज्य सहकारी बैंकों को को-ब्रैण्डेड घरेलू क्रेडिट काड़ कारोबार आरंभ करने की अनुमति देने के मुे िकी जाँच की गई है । यह निर्णय लिया गया है कि लाइसेंसीवफ्त तथा / अथवा अनुसूचित राज्य सहकारी बैंकों को, बिना जोखिम भागीदारी के किसी एक अनुसूचित वाणिज्य बैंक के गठजोड़ से को-ब्रैण्डेड घरेलू क्रेडिट काड़ शुरु करने, पहले से ही क्रेडिट काड़ जारी करने की अनुमति दे दी जाए; बशर्ते कि वे निम्नलिखित शर्तें पूरी करते बें :-

i)नाबाड़ की अन्तिम निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार बैंक की न्यूनतम सकारात्मक निवल संपत्ति डबैंककारी विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 11 (जैसा कि वह सहकारी समितियों पर लागू है) में परिभाषित किए अनुसार वास्तविक अथवा प्रदत्त पूंजी और आरक्षित निधियों का विनिमय योग्य मूल्य 50 करोड़ रु. बे ।
ii)बैंक ने पिछले तीन वर्ष में निवल लाभ अर्जित किया बे तथा संचयी बनि न हुई बे ।
iii)बैंक की सकल अनर्जक आस्तियाँ 10% से अधिक न बें ।
iv)बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक / नाबाड़ द्वारा निर्धारित व्यक्तिगत तथा समूह जोखिम मानदण्डों और विवेकपूर्ण मानदण्डों का उल्लंघन न किया बे ।
v)बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक /नाबाड़ द्वारा निदेशकों, उनके संबंधियों / फर्मों इत्यादि को ऋणों और अग्रिमों के संबंध में जारी अनुदेशों का अनुपालन किया बे ।
vi)बैंक को इस आशय का एक वचनपत्र प्रस्तुत करना चाहिए कि को-ब्रैण्डेड क्रेडिट काड़ कारेाबार के लिए क्रेडिट काड़ जारी करने वाले बैंक के साथ गठजोड़ व्यवस्था बेने पर बैंक का कारोबार किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं बेगा ।
vii)बैंक को को-ब्रैण्डेड क्रेडिट काड़ कारोबार शुरु करने से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक, ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग, केन्द्रीय कार्यालय से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करना चाहिए ।

आवेदनपत्र की सिफारिश नाबाड़ के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की जानी चाहिए तथा यह भारतीय रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से भेजा जाना चाहिए ।

2.किसी राज्य सहकारी बैंक को को-ब्रैण्डेड क्रेडिट काड़ कारोबार आरंभ करने की अनुमति सामान्यतया दो वर्ष की अवधि के लिए उक्त अवधि की समाप्ति से पहले उसकी समीक्षा के आधार पर वैध रहती है । राज्य सहकारी बैंक को अवधि समाप्ति के तीन माह पहले नवीकरण का अनुमोदन उसी प्रकार लेना पड़ता है जैसे आरंभिक अनुमति ली गई थी ।

3.वे राज्य सहकारी बैंक जो उक्त मानदण्ड पूरे करते हैं तथा को ब्रैण्डेड घरेलू क्रेडिट काड़ कारोबार शुरु करना चाहते हैं, अपने आवेदन पत्र, पिछली तिमाही के अंत तक अपनी वित्तीय स्थिति का ब्योरा तथा उसके समर्थन में बोड़ के संकल्प की प्रमाणित प्रति ग्राआऋवि के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजें । किसी राज्य सहकारी बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंेक की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना को-ब्रैण्डेड घरेलू क्रेडिट काड़ कारोबार शुरु नहीं करना चाहिए ।

4.इस परिपत्र की विषय वस्तु आपके बैंक के बोड़ के समक्ष रखी जाए ।

5.कृपया इस परिपत्र की पावती हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें ।

भवदीय

 

( के.भट्टाचार्य )

मबप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?