स्वतंत्र प्राथमिक व्यापारी - मांग/नोटिस मुद्रा उधार सीमा में वृद्धि - आरबीआई - Reserve Bank of India
स्वतंत्र प्राथमिक व्यापारी - मांग/नोटिस मुद्रा उधार सीमा में वृद्धि
भारिबैं/2009-10/143 2 सितंबर 2009 सभी स्वतंत्र प्राथमिक व्यापारी महोदय स्वतंत्र प्राथमिक व्यापारी - मांग/नोटिस मुद्रा उधार सीमा में वृद्धि कृपया प्राथमिक व्यापारियों को परिचालनगत दिशानिर्देशों पर 1 जुलाई 2009 का हमारा मास्टर परिपत्र भारिबैं/2009-10/56 आंऋप्रवि. पीडीआरएस. 01/03.64.00/2009-10 देखें जिसके अनुसार प्राथमिक व्यापारियों को पिछले वित्तीय वर्ष के मार्च के अंत में उनकी निवल स्वाधिकृत निधि (एनओएफ) के 200 प्रतिशत तक, रिपोर्टिंग पखवाड़े में औसत के आधार पर, मांग/नोटिस मुद्रा बाजार से उधार लेने की अनुमति है। 2. समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि प्राथमिक व्यापारियों को रिपोर्टिंग पखवाड़े में औसत के आधार पर मांग/नोटिस मुद्रा बाजार से उधार लेने की पिछले वित्तीय वर्ष के मार्च के अंत में उनकी स्वाधिकृत निधि की 200 प्रतिशत की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर निवल स्वाधिकृत निधि का 225 प्रतिशत कर दिया जाए। 3. उक्त दिशानिर्देश इस परिपत्र की तारीख से प्रभावी होंगे। भवदीय (एन.आर. कर) |