प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79187262
06 जून 2018 को प्रकाशित
प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा
आरबीआई/2017-18/187 ज्येष्ठ 16, 1940 (शक) सभी प्राथमिक व्यापारी प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा दूसरे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2018-19 मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के संकल्प में चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत रिपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 6.00 प्रतिशत था | 2. तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राथमिक व्यापारियों (पीडीज़) (संपार्श्विक चलनिधि सहायता) को प्रदान की जाने वाली स्थायी चलनिधि सुविधा 6 जून 2018 से संशोधित रिपो दर 6.25 प्रतिशत पर उपलब्ध होगी | भवदीय, (जनक राज) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?