प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79208338
04 मई 2022 को प्रकाशित
प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा
आरबीआई/2022-23/44 04 मई 2022 सभी प्राथमिक व्यापारी, प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा दिनांक 04 मई 2022 के मौद्रिक नीति वक्तव्य 2022-23 में, चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रिपो दर को तत्काल प्रभाव से 40 आधार अंक बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 4.00 प्रतिशत था। 2. तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राथमिक व्यापारियों (पीडीज़) (संपार्श्विकीकृत चलनिधि सहायता) को प्रदान की जाने वाली स्थायी चलनिधि सुविधा 04 मई 2022 से संशोधित रिपो दर 4.40 प्रतिशत पर उपलब्ध होगी। भवदीय, (मनीष कपूर) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?