प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79214685
08 फ़रवरी 2023 को प्रकाशित
प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा
आरबीआई/2022-23/173 08 फरवरी, 2023 सभी प्राथमिक व्यापारी, प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा आज मौद्रिक नीति वक्तव्य 2022-23 में की गई घोषणा के अनुसार, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत नीतिगत रिपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है, जो पहले 6.25 प्रतिशत था। 2. तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राथमिक व्यापारियों (पीडीज़) (संपार्श्विकीकृत चलनिधि सहायता) को प्रदान की जाने वाली स्थायी चलनिधि सुविधा तत्काल प्रभाव से संशोधित रिपो दर 6.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगी। भवदीय, (मनीष कपूर) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?