तालिबान/अल-कायदा संगठन से संबंधित यूएनएससीआर 1267(1999) तथा 1822 (2008) के अंतर्गत आतंकवादी व्यक्तियों /संस्थाओं की सूची - आरबीआई - Reserve Bank of India
तालिबान/अल-कायदा संगठन से संबंधित यूएनएससीआर 1267(1999) तथा 1822 (2008) के अंतर्गत आतंकवादी व्यक्तियों /संस्थाओं की सूची
आरबीआइ/2009-10/255 15 दिसंबर 2009 अध्यक्ष/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, तालिबान/अल-कायदा संगठन से संबंधित यूएनएससीआर 1267(1999) कृपया उपर्युक्त विषय पर दि. 9 नवंबर 2009 का हमारा पत्र ग्राआऋवि.केंका.आरएफ.एएमएल.सं.4865/07.02.12/2009-10 देखें। हमें उसके बाद भारत सरकार (विदेश मंत्रालय) के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 समिति के अध्यक्ष के 3 सितंबर 2009, 23 सितंबर 2009 और 22 अक्तूबर 2009 के टिप्पणियों की प्रतिलिपियाँ प्राप्त हुई हैं, जिनमें अल-कायदा और तालिबान से संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं की समेकित सूची में किये गये परिवर्तनों को निम्नानुसार विनिर्दिष्ट किया गया है: (i) अनुबंध-I के अनुसार समेकित सूची की चार प्रविष्टियों में शब्द काटकर तथा रेखांकित कर विनिर्दिष्ट किया गया संशोधन तथा समेकित सूची के नामों की अद्यतन समीक्षा 3. बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे हमारे 29 अक्तूबर 2009 के परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.आरएफ.एएमएल.बीसी.सं.34/07.40.00/2009-10 के साथ संलग्न 27 अगस्त 2009 के यूएपीए आदेश में निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से अनुसरण करें तथा सरकार द्वारा जारी आदेश का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। (एस.एस.सहोता) |